International : पथरिया और कांद्रा नदी पर बंधा मिनी डैम वनायेगा नेपाल बढेंगी तिकोनियां क्षेत्र की मुसीबते
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
भारत नेपाल सीमा से सटे जनपद लखीमपुर खीरी मे बाढ कटान की दुश्वारियो के बीच बुरी खबर
निघासन तहसील के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे नेपाल के जिले कैलाली की भजनी नगरपालिका में अपने छेत्र को कांद्रा व पथरिया पहाडी नदियों के कहर से बचाने हेतु बंधा व मिनी डैंम वनाने के लिये नेपाल सरकार ने एक अरब रुपये की मंजूरी देदी है
इनमे से सत्तर करोड रुपये बंधा व डैम निर्माण मे और तीस करोड रुपये भजनी नगर पालिका द्वारा बाढ सुरक्छा हेतु अन्य आवश्यक स्थानो पर व्यय किये जायेगे
इस तटबंध के लिए रानी जमरा कुलरिया सिंचाई परियोजना, टीकापुर कैलाली के मुख्य परियोजना अधिकारी डी बिदुर श्रेष्ठ के साथ विचार-विमर्श किया गया है। महापौर चौधरी ने कहा कि पथरिया नदी पर बंधा वनाना आवश्यक है क्यों क्यो कि बार बार नदी मे पानी बढने से आने वाली बाढ के चलते पथरिया व कांद्रा नदियो द्वारा भजनी की तरफ के हिस्से पर कृषियोग्य जमीन का कटान हो रहा है इस लिये यहां पर मिनी डैम व बंधा वनाना अति आवश्यक हो गया है परन्तु पहले से ही बाढ कटान का दंश झेल रहे भारत के कोतवाली चंदन चौकी के थारू छेत्र बेला परसुआ, कोतवाली तिकोनियां छेत्र के रन नगर,दीप नगर, कौडियाला , तिकोनियां आदि इलाको के लिये नेपाल के भजनी का यह बंधा अंततोगत्वा एक नयी परेशानी का सबब वन सकता है
No comments