Breaking News

Jaunpur : जमीन विवाद को लेकर तीन की हत्या, 6 लोग हिरासत में

HTN Live

 प्रशांत सिंह ब्यूरो प्रमुख जौनपुर

जौनपुर। 23 अगस्तर दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। मामला खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव का है। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला इस कदर बढ़ा कि खूनी संघर्ष में एक पक्ष से दो सगे भाई और दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।इस खूनी संघर्ष में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए।
मौके पर पुलिस पहुंच गई ।गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लाठी-डंडे से जमकर हुई मारपीट में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई. मृतकों में एक पक्ष के रामचंद्र पासवान(70) व उनका भाई बैजनाथ(50) और दूसरे पक्ष के रामखेलावन पासवान(60) शामिल हैं।
मारपीट में दस से अधिक लोग घायल हुए हैं। सीएचसी पर प्रारंभिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स डटी हुई है।मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के अनुसार जमीन पर नींव डालने के कार्य को लेकर विवाद शुरू हुआ।

No comments