Gonda news : जिला प्रोबेशन कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
HTN Live
कार्यालय में सोशल डिस्टेंन्सिंग का सख्ती अनुपालन कराने के दिए निर्देश
गोंड जिला अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय तथा प्रोबेशन कार्यालय के निर्माणाधीन कक्ष का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका, शिकायत रजिस्टर, विधवा पेंशन की स्थिति, आईजीआरएस रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रोबेशन कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित मिले।
सोशल डिस्टेन्सिंग के बारे में पूछने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्याे का निष्पादन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यालय में प्रवेश करने वाले प्रत्येक कर्मचारी एवं आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से करायें तथा प्रत्येक आगन्तुक को हैण्ड सेनेटाइज कराने एवं फेस मास्क लगाने के उपरान्त ही कार्यालय में प्रवेश दें। कार्यालय की स्वच्छता का विशेष ध्यान दिये जाने के भी निर्देश दिये गयेे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी के स्तर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम एवं उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की समीक्षा की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया कि वर्तमान में 54274 विधवा पेंशन की लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रथम त्रैमासिक किस्त लाभार्थियों के खाते में भेजी जा चुकी है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तत्परता के साथ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत विभिन्न स्तरों पर लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण के साथ ही उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना संबंधी बैठक आयोजित कराकर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी, गोण्डा जयदीप सिंह, वरिष्ठ सहायक अखलाक अहमद , कनिष्ठ सहायक कुबेर राम , संतोषी राम, संजय श्रीवास्तव, दीपक दूबे व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments