लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्ज्वलित किए
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( संवाददाता:- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ लखनऊ :-
♦️ लखनऊ जनपद में दिखा काफी उत्साह, घर घर मनाई गई दिवाली एवं दीप प्रज्वलित किए गए !
♦️अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के भूमि पूजन को लेकर जबरदस्त उत्साह !
♦️ अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर लखनऊ के नगरबासियो ने पुरानिया सीतापुर रोड पर संगठन मंत्री अवध क्षेत्र ब्रिज बहादुर जी के नेतृत्व में , क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष दिनेश तिवारी मंडल उपाध्यक्ष अथर्व तिवारी महानगर उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ज़ी तुषार कनौजिया विपिन कनौजिया एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर अपनी खुशी व्यक्त की ।
♦️क्षेत्रीय संगठन मंत्री ब्रिज बहादुर एवं क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र दिनेश तिवारी ने बताया आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक और गौरवशाली है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मदिंर निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। तो वही जनपद में भी आज के इस खुशी के दिन को लोग बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे है।
No comments