देश , प्रदेश बच्चे और बुजुर्ग सभी ने दीप प्रज्वलित किए
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- शाहजहांपुर )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ शाहजहांपुर :-
♦️जनपद में दिखा काफी उत्साह, देश , प्रदेश बच्चे और बुजुर्ग सभी ने दीप प्रज्वलित किए गए !
♦️अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के भूमि पूजन को लेकर जबरदस्त उत्साह !
♦️जनपद में अयोध्या में भूमि पूजन के शुभ अवसर पर नगर वासियों ने मंदिरों एवं अपने अपने घरों पर दीप प्रज्वलित किए। शाहजहांपुर जनपद में जगह-जगह ढोल नगाड़े बजाकर एवं मिठाई वितरित कर राम भक्तों ने अपनी खुशी जाहिर की।
♦️ राम भक्तों ने बताया कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक और गौरवशाली है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मदिंर निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। तो वही जनपद में भी आज के इस खुशी के दिन को लोग बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे है।
No comments