तालकटोरा पुलिस का सराहनीय कार्य
HTNLivenews✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( ब्यूरो प्रमुख लखनऊ :- पवन पांडेय )
♦️ लखनऊ :-
♦️तालकटोरा पुलिस का सराहनीय कार्य
♦️तालकटोरा थाना अंतर्गत ई- ब्लॉक राजा जी पुरम में कई दिनों से एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति सड़को पर घूम रहा था। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से लोगो मे इस व्यक्ति को लेकर भय व्याप्त हो गया था। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना तालकटोरा थाने पर दी,
♦️मौके पर पहुंचे ई ब्लॉक चौकी इंचार्ज मोहम्मद हसन ज़ैदी ने उक्त भूखे विक्षिप्त व्यक्ति को खाना खिलाने के बाद प्रेम पूर्वक उसके घर का पता पूछा जो कि वह सही से नही बता पा रहा था । काफी कोशिशों के बाद उसने अपने घर पता सीतापुर रोड डूडा कालोनी आम्रपाली योजना में बताया। चौकी इंचार्ज हसन ज़ैदी ने मानवता दिखाते हुए उस व्यक्ति को स्वयं ले जा कर उसके घर वालो के सुपुर्द किया। विक्षिप्त व्यक्ति के परिजनों ने चौकी इंचार्ज का आभार व्यक्त करते हुए बताया उसका केजीएमयू से इलाज चल रहा है वह अचानक लापता हो गया था, वह लोग उसे कई दिनों से तलाश रहे थे।
No comments