त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए निर्देश
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ लखनऊ :-
♦️ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए प्रोएक्टिव होकर कार्य करने पर बल दिया !
♦️ इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से बेहतर समन्वय बनाकर मरीजों को सभी चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराई जाए !
♦️ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त वेंटिलेटर्स का प्रबन्ध किया जाए, पोर्टेबल वेंटिलेटर्स की भी व्यवस्था की जाए !
♦️प्रतिदिन 01 लाख से अधिक कोविड-19 के टेस्ट किए जाएं !
♦️बायो-मेडिकल वेस्ट को निर्धारित मानकों के अनुरूप निस्तारित किया जाए !
♦️ गौश्रय स्थलों से जनप्रतिनिधियों सहित अन्य समाजसेवियों को भी जोड़ा जाए !
♦️बाढ़ ग्रस्त इलाकों में प्रभावित जनता के बीच राहत कार्य त्वरित गति से करके सूखे राशन के राहत पैकेट वितरित किए जाएं !
♦️ रक्षा बंधन पर राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा सभी रूटों पर बस सेवा संचालित की जाए !
♦️सभी त्योहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरी सावधानी बरती जाए !
♦️सेवायोजन पोर्टल को प्रभावी ढंग से कार्यशील रखने के निर्देश !
No comments