कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को मारी गोली :- लखनऊ
HTNLivenews✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ लखनऊ :-
♦️उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े एक आपराधिक वारदात ने हड़कंप मचा दिया । लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज स्थित कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को गोली मारी गई है।
♦️बताया जा रहा है कि कुछ लोग कबीर मठ में बुकिंग कराने के बहाने आए और धीरेंद्र दास पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भाग निकले। धीरेंद्र दास को गंभीर हालत में केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
♦️एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कबीर मठ के पास काफी संपत्तियां हैं। यहां पर आयोजनों के लिए बुकिंग भी की जाती है। सोमवार को कुछ लोग बुकिंग कराने के बहाने कबीर मठ में दाखिल हुए। यहां पर प्रशासिक अधिकारी धीरेंद्र दास मौजूद थे। बताया जा रहा है कि उनके कमरे के बाहर ही लोगों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और मौके से भाग निकले।
No comments