Breaking News

Lakhimpur Kheri : पुलिस व प्राइवेट गाड़ी की आमने सामने हुई टक्कर आधा दर्जन घायल नीमगांव इंस्पेक्टर की हालत नाजुक

HTN Live

आदेश शर्मा जिला व्यूरो
जनपद लखीमपुर खीरी

थाना नीमगांव क्षेत्र के कस्ता गोला मार्ग पर उमरपुर के पास आमने सामने स्विफ्ट गाड़ी नीम गांव की सरकारी गाड़ी से हुई टक्कर जिसमें प्रभारी निरीक्षक नीमगांव सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा को लोग हुए घायल
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बैबहा मो ड के पास प्रभारी निरीक्षक नीमगांव अपने दल बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे वहां से शिवाला तिराहे की तरफ रवाना होने पर उमरपुर के पास पहुंचते ही कस्ता की तरफ से आ रही है स्विफ्ट डिजायर कार ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें सरकारी गाड़ी चालक एसआई संजीव तोमर एसआई विनोद कुमार दीवान देवी दयाल सिपाही प्रदीप कुमार समझ बैठे गाड़ी में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें इस्पेक्टर नीमगांव अमर सिंह रघुवंशी की स्थित नाजुक बताई जा रही है वही एसआई संजीव तोमर व सिपाही प्रदीप कुमार स्थित नाजुक बताई जा रही है वही सभी पांचों लोग घायलों को उपचार हेतु 112 डायल सिकंदराबाद पुलिस चौकी इंचार्ज हनुमंत तिवारी बेहजम पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंच कर घायल पुलिसकर्मी तथा  डिजायर गाड़ी में सवार बख्शी तालाब निवासी अबरार अहमद हुसैन को जिला अस्पताल में भर्ती   कराया बताते हैं कि बख्शी तालाब निवासी आफरार पीलीभीत जा रहे थे जो उमरपुर के पास पुलिस की गाड़ी से आमने सामने टक्कर होने में घायल हो गए ।

No comments