International : भारत विरोध नेपाली प्रधान मंत्री केपी औली आज शाम टीकापुर में सभा करेंगे
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
विगत माह से निरंतर भारत विरोध में चीन के इशारे पर लगातार विष वमन कर आम नेपाली जनता को भारत विरुद्ध भड़का कर नेपाल में प्रजातंत्र को समाप्त कर चायनीज कम्यूनिस्ट पार्टी की तर्ज पर स्वयं आजीवन प्रधान मंत्री बने रहने की साजिश रचने बाले नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा औली आज 4 जुलाई शाम पांच बजे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के माओवादी प्रभावित जनपद कैलाली के टीकापुर स्थित खड्ग चौक पर आम सभा करेंगे
बताते चलें कि भारत चीन के मध्य चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन के इशारे पर केपी औली ने नेपाल में भारत विरोधी भावनाएं भड़काते हुये एक नया नक्शा जारी कर दिया था जिसमें सन 1816 से ही भारत के क्षेत्र रहे लिम्पिया धुरा, महाकाली व लिपुलेख को नेपाल का क्षेत्र बताते हुये नेपाली नागरिकों को भारत व भारतियों के विरुद्ध भड़का कर दोनों देशों के बीच हजारों वर्षों के रोटी बेटी के संबंधों को भी मिटाने की साजिश करने का प्रयास किया गया था जिसको स्वयं नेपाल के बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा नकारते हुये नेपाल में औली सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन का दौर आरम्भ हो गया था
जिसके चलते चीन की कुटिल चाल व छोटे देशों को हड़प कर तिब्बत की तरह गुलाम बनाने बारे चीन की नेपाल में साजिशों को समझ कर नेपाल की सत्ता में भागीदार घटकों ने नेपाल के कद्दावर माओवादी लीडर पुष्पदहाल प्रचंड की अगुआई मे औली सरकार के विरुद्ध झंडा बुलंद कर दिया है और तत्काल औली के इस्तीफे की मांग करदी है
अब सत्ता चले जाने के डर से भयभीत औली नेपालीजनता को राष्ट्रवाद के नाम पर भडकाने हेतु जगह जगह असफल सभाओं का दौर चला रहे हैं
वहीं नेपाल की अन्य राजनैतिक पार्टियों ने भी केपी शर्मा औली से किनारा कर लिया है
वहीं सत्ता जाने के डर से भयभीत औली अब अपनी सत्ता जाने का दूंगा आरोप भारत पर लगा रहे हैं
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
विगत माह से निरंतर भारत विरोध में चीन के इशारे पर लगातार विष वमन कर आम नेपाली जनता को भारत विरुद्ध भड़का कर नेपाल में प्रजातंत्र को समाप्त कर चायनीज कम्यूनिस्ट पार्टी की तर्ज पर स्वयं आजीवन प्रधान मंत्री बने रहने की साजिश रचने बाले नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा औली आज 4 जुलाई शाम पांच बजे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के माओवादी प्रभावित जनपद कैलाली के टीकापुर स्थित खड्ग चौक पर आम सभा करेंगे
बताते चलें कि भारत चीन के मध्य चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन के इशारे पर केपी औली ने नेपाल में भारत विरोधी भावनाएं भड़काते हुये एक नया नक्शा जारी कर दिया था जिसमें सन 1816 से ही भारत के क्षेत्र रहे लिम्पिया धुरा, महाकाली व लिपुलेख को नेपाल का क्षेत्र बताते हुये नेपाली नागरिकों को भारत व भारतियों के विरुद्ध भड़का कर दोनों देशों के बीच हजारों वर्षों के रोटी बेटी के संबंधों को भी मिटाने की साजिश करने का प्रयास किया गया था जिसको स्वयं नेपाल के बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा नकारते हुये नेपाल में औली सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन का दौर आरम्भ हो गया था
जिसके चलते चीन की कुटिल चाल व छोटे देशों को हड़प कर तिब्बत की तरह गुलाम बनाने बारे चीन की नेपाल में साजिशों को समझ कर नेपाल की सत्ता में भागीदार घटकों ने नेपाल के कद्दावर माओवादी लीडर पुष्पदहाल प्रचंड की अगुआई मे औली सरकार के विरुद्ध झंडा बुलंद कर दिया है और तत्काल औली के इस्तीफे की मांग करदी है
अब सत्ता चले जाने के डर से भयभीत औली नेपालीजनता को राष्ट्रवाद के नाम पर भडकाने हेतु जगह जगह असफल सभाओं का दौर चला रहे हैं
वहीं नेपाल की अन्य राजनैतिक पार्टियों ने भी केपी शर्मा औली से किनारा कर लिया है
वहीं सत्ता जाने के डर से भयभीत औली अब अपनी सत्ता जाने का दूंगा आरोप भारत पर लगा रहे हैं
No comments