कैबिनेट मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया उद्घाटन
HTNLivenews✍️.Com
( उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर )
( संवाददाता : हिन्दू अमन मिश्रा )
🔴 शाहजहांपुर :
🔴 खुटार नगर पंचायत की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से बनाए गये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आज वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने लोकार्पण कर जनता के सुपुर्द कर दिया है। इसके अतिरिक्त चिकित्सा शिक्षा कैबीनेट मंत्री ने नगर पंचायत में एक नव निर्मित हाल का भी लोकार्पण किया।
🔴 उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध कराने के लिए हर नगर हर शहर में स्वस्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी श्रेणी में खुटार में 5 करोड़ 67 लाख की लागत से प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया जो आज जनता के स्वास्थ्य लाभ हेतु खोल दिया गया है।
🔴 इस मौके पर सांसद अरुण सागर, विधायक चेतराम, जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र यादव, खुटार मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला, नगर पंचायत चेयरमैन अनुपम शुक्ला, पुवायां प्रभारी नीरज सिंह, देवेश गुप्ता, गौरव शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Post Comment
No comments