मगरमच्छ दिखने से लोगों ने हड़कंप
HTN Live
रिपोर्ट - सन्नी जोशी
जहानाबाद, पीलीभीत।
अमरिया क्षेत्र के ग्राम भौनी में उस समय लोग दहशत में आगये जब बहुत से लोगों की आंखों के सामने नदी किनारे चरते घोड़े की टांग पकड़ कर एक मगरमच्छ घोड़े को नदी की गहराइयों में खींच कर ले गया ।
हमारे जहानाबाद संबाददाता सन्नी जोशी के अनुसार यह दुर्घटना तब घटी जब राम औजार पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम भौनी नाम का व्यक्ति जो कि ईंट भट्ठों पर घोड़ा बुग्गी से ईंट ढोने का काम करता है आज भौनी के पास बहने बाली अप्सरिया नाम की नदी किनारे अपने घोड़े को चरता छोड़ खेत में धान की पौध लगाने लगा।
करीब बारह बजे अचानक घोड़े की चिल्लाहट सुनकर जब बह दौड़ कर घोड़े के पास गया तब देखा कि एक बड़ा मगरमच्छ घोड़े को पैर से पकड़ कर नदी में घसीट कर लेजा रहा था।
तब तक कई लोग वहां पर पहुंच गये
सबने घोड़े को बचाने का भरपूर प्रयास किया फिर भी सबके देखते देखते मगर मच्छ घोड़े को घसीट कर नदी की गहराइयों में ले जाकर गायब हो गया ।
रिपोर्ट - सन्नी जोशी
जहानाबाद, पीलीभीत।
अमरिया क्षेत्र के ग्राम भौनी में उस समय लोग दहशत में आगये जब बहुत से लोगों की आंखों के सामने नदी किनारे चरते घोड़े की टांग पकड़ कर एक मगरमच्छ घोड़े को नदी की गहराइयों में खींच कर ले गया ।
हमारे जहानाबाद संबाददाता सन्नी जोशी के अनुसार यह दुर्घटना तब घटी जब राम औजार पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम भौनी नाम का व्यक्ति जो कि ईंट भट्ठों पर घोड़ा बुग्गी से ईंट ढोने का काम करता है आज भौनी के पास बहने बाली अप्सरिया नाम की नदी किनारे अपने घोड़े को चरता छोड़ खेत में धान की पौध लगाने लगा।
करीब बारह बजे अचानक घोड़े की चिल्लाहट सुनकर जब बह दौड़ कर घोड़े के पास गया तब देखा कि एक बड़ा मगरमच्छ घोड़े को पैर से पकड़ कर नदी में घसीट कर लेजा रहा था।
तब तक कई लोग वहां पर पहुंच गये
सबने घोड़े को बचाने का भरपूर प्रयास किया फिर भी सबके देखते देखते मगर मच्छ घोड़े को घसीट कर नदी की गहराइयों में ले जाकर गायब हो गया ।
No comments