Breaking News

पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एप्जा ने डी एम शाहजहांपुर को दिया ज्ञापन


              HTNLivenews✍️.com

              ( उत्तर प्रदेश = शाहजहांपुर )

         ( क्राइम रिपोर्टर =  हिंदू अमन मिश्रा )


♦️शाहजहांपुर :

♦️आल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों पे हो रही घटनाओं से आक्रोशित होकर डी एम शाहजहांपुर को दिया ज्ञापन।

                 

♦️आल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाहजहांपुर के पत्रकारों ने निम्न मुद्दों को लेकर दिया शाहजहांपुर डी एम को दिया ज्ञापन :

1: उच्च स्तरीय जांच के बिना किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज होना चाहिए ।

2: वर्तमान में हो रही आए दिन पत्रकारों के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं को लेकर सभी पत्रकारों को शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाए।

3: वर्तमान में ऐसे पत्रकार जिनके पास आवास नहीं
है । उनको आवास के लिए कालोनी विकसित कराते हुए सरकारी आवास उपलब्ध कराए जाएं।

4: वर्तमान में पत्रकारों के बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।

♦️ अत: आपको अवगत कराना है कि विगत एक वर्ष के दौरान पत्रकारों पे जानलेवा हमले , सरकारी उत्पीड़न , फर्जी मुकदमे लगाने की दर्जनों घटनाएं हुई हैं । और हर बार शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बात हुई एवम् पत्र लिखे गए। लेकिन यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है । अगर सरकार इस बार भी नकारात्मक रवैया अपनाती है । तो आल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा अनशन एवं प्रदर्शन किया जाएगा । जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन को होगी ।

♦️ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता, जिला प्रभारी कमलेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष नीरज बाजपेयी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम मिश्रा, बरिष्ठ उपाध्यक्ष महानगर अनिल मिश्रा, माहानगर सचिव रागिनी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संतोष उपाध्याय, मीडिया प्रभारी  दीपक साहू, अनूप कुमार, अंकित जौहर,  प्रेस क्लब ऑफ शाहजहांपुर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, जुबैर अंसारी, तबस्सुम हुसैन,  विवेक वर्मा, अमन मिश्रा आदि दर्जनो पत्रकार उपस्थित रहे।

No comments