NighaSon : चीन से और कोरोना से जूझते देश मे राजनीतिक सक्रियता बढ़ी
HTN Live
निघासन
सपाइयों ने बैलगाड़ी पर बैठकर कपड़े उतार कर जमकर नारे बाजी करते हुए प्रर्दशन किया।
उसके बाद राज्यपाल को संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम ओपी गुप्ता को सौंपा।
सपाइयों ने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए गन्नें का भुगतान आदि न देने पर
आक्रोशित थे।
कार्यक्रम की अगुवाई इंजीनियर धनीराम मौर्य पूर्व विधान
सभा अध्यक्ष ओमकार सिंह ,पूर्व महामंत्री भंडारी यादव, युवा सपा नेता मनोज वर्मा,सन्त प्रकाश मौर्य,आकाश
मौर्य, अवश्नी मौर्य,प्रवीण शाह,विपिन वर्मा, राजेंद्र यादव,संदीप यादव, शहनवाज खान, प्रशान्त मौर्य,जगदीश लोधी, जिला पंचायत सदस्य माजिद अली, ग्राम्य विकास बैंक अध्यक्ष
रामासरे यादव, रेशम सिंह, विनीत आदि लोग मौजूद रहे।
मंहगाई को लेकर सड़कों पर उतरे सपाई
बैलगाड़ी और कपड़े उतारकर किया प्रर्दशन
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरीनिघासन
सपाइयों ने बैलगाड़ी पर बैठकर कपड़े उतार कर जमकर नारे बाजी करते हुए प्रर्दशन किया।
उसके बाद राज्यपाल को संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम ओपी गुप्ता को सौंपा।
सपाइयों ने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए गन्नें का भुगतान आदि न देने पर
आक्रोशित थे।
कार्यक्रम की अगुवाई इंजीनियर धनीराम मौर्य पूर्व विधान
सभा अध्यक्ष ओमकार सिंह ,पूर्व महामंत्री भंडारी यादव, युवा सपा नेता मनोज वर्मा,सन्त प्रकाश मौर्य,आकाश
मौर्य, अवश्नी मौर्य,प्रवीण शाह,विपिन वर्मा, राजेंद्र यादव,संदीप यादव, शहनवाज खान, प्रशान्त मौर्य,जगदीश लोधी, जिला पंचायत सदस्य माजिद अली, ग्राम्य विकास बैंक अध्यक्ष
रामासरे यादव, रेशम सिंह, विनीत आदि लोग मौजूद रहे।
No comments