Lock down : बैंको, महिला हास्पिटलो मे सरेआम उडरही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी कोरोना संक्रमण के चलते शोशल डिस्टेंसिंग, और माक्स को अनिवार्यता में लाया गया प्रशासन की गाइड लाइन नियमो का लोग कितना फॉलो कर रहे यह आप को महिला हास्पिटल की इस तस्वीर से पता चल जाएगा।
लोगो मे खत्म हुआ कोरोना का भय। लोग लाकडाउन को ही मान रहे बीमारी पर कोरोना क्या है अब तक बहुत लोगो को नही मालूम तो फिर कैसे बचेगा आम नागरिक कोरोना के कहर से
महिला हास्पिटल में लगे पुलिस के गार्ड इनकी कितनी ज़िम्मेदारी हैं यह भी आप इस तस्वीर से साफ देख सकते है।
अब आप देखिये गोला तहसील के कुकरा स्थित इंडियन बैंक की वह विहंगम तस्वीरे जहां जनधन खातो मे केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से वचाव हेतु राहत के तौर पर डाले गये 500 रुपये रुपये लेने आने बालो की भीड जो न मास्क लगाये हैं न चेहरे पर रूमाल लगाये है पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडाते हुये कोरोना का खुलेआम दावते देकर घर ले जाने को तैयार हो रहे हैं
ऐसे मे कोरोना के हालात बिगडने की पूरी संभावना है
ढाई महीनो के लाकडाउन मे भी सोशल डिस्टेंसिग नहीं सीखने वाले जम कर फैला रहे कोरोना
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी कोरोना संक्रमण के चलते शोशल डिस्टेंसिंग, और माक्स को अनिवार्यता में लाया गया प्रशासन की गाइड लाइन नियमो का लोग कितना फॉलो कर रहे यह आप को महिला हास्पिटल की इस तस्वीर से पता चल जाएगा।
लोगो मे खत्म हुआ कोरोना का भय। लोग लाकडाउन को ही मान रहे बीमारी पर कोरोना क्या है अब तक बहुत लोगो को नही मालूम तो फिर कैसे बचेगा आम नागरिक कोरोना के कहर से
महिला हास्पिटल में लगे पुलिस के गार्ड इनकी कितनी ज़िम्मेदारी हैं यह भी आप इस तस्वीर से साफ देख सकते है।
अब आप देखिये गोला तहसील के कुकरा स्थित इंडियन बैंक की वह विहंगम तस्वीरे जहां जनधन खातो मे केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से वचाव हेतु राहत के तौर पर डाले गये 500 रुपये रुपये लेने आने बालो की भीड जो न मास्क लगाये हैं न चेहरे पर रूमाल लगाये है पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडाते हुये कोरोना का खुलेआम दावते देकर घर ले जाने को तैयार हो रहे हैं
ऐसे मे कोरोना के हालात बिगडने की पूरी संभावना है
No comments