International : नेपाल सरकार द्वारा मेडइन चायना नेपाल का नया नक्शा जारी करने के बाद रुझान आने प्रारम्भ
HTN Live
बिहार प्रदेश के नेपाल सीमा से सटे भारतीय जनपद सीतामढी के थाना सोनवर्षा थाना छेत्र के जानकी नगर अंतर्राष्ट्रीय बार्डर पर नये नक्शे के आधार पर उत्पन्न जमीनी विवाद के बाद नेपाल पुलिस द्वारा इक तरफा चलाई गयी गोलियो से एक भारतीय युवक की मौत कई अन्य धायल हो जाने के बाद तनाव जारी
भारत-नेपाल के बीच जारी तनाव के दौरान सीमा पर फायरिंग हुई है फायरिंग में एक शख्स की मौत भी हो गई है,जबकि दो लोग घायल हुए हैं।बताया जाता है कि सीमा पर जमीन को लेकर दो गुटों में हुए विवाद के बाद ये फायरिंग हुई जिसमें तीन लोग शिकार बने. ग्रामीणों का कहना है कि फायरिंग नेपाल पुलिस की ओर से की गई है वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि नेपाली सुरक्छा बल एक अन्य भारतीय नागरिक को पकड कर ले गये हैं पर नेपाल की तरफ से इसकी पुष्टि नही की गयी है
ये घटना बिहार में भारत-नेपाल सीमा के पास सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र की पिपरा परसाइन पंचायत में लालबन्दी स्थित जानकी नगर बॉर्डर की है वहीं एसपी के मुताबिक नेपाली पुलिस सफ़ाई में बता रही है कि पुलिस का हथियार छीन कर भाग रहे लोगों पर नेपाली पुलिस ने गोली चलाई है लेकिन स्थानीय लोग बॉर्डर पार जाने को लेकर विवाद में गोली चलाने की बात कह रहे हैं फ़िलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।
वहीं इस खबर के बाद जनपद लखीमपुर खीरी के भारत नेपाल से सटे इलाको मे रहने वाले वह लोग जिनकी जमीने नेपाल मे भी हैं या वह लोग जो नेपाल मे ठेका बटाई पर नेपालियो से जमीने लेकर वहां खेती किसानी करते आये है जो सुबह अपने घरो से निकल कर नेपाल खेतो मे अपना काम कर शाम को वापस लौट कर भारत मे अपने घर चले आते थे ऐसे बहुत से थारू जनजातीय भारतीय लोग भारत नेपाल के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर खासे परेशान हो रहे हैं
उनको नेपाल मे लगे अपने पैसे और वर्षो की मेहनत पर डाका पडता दिखाई दे रहा है
तिकोनियां के सीमावर्ती इलाको के कयी सिख फार्मरो ने तो बताया जा रहा है कि करोडो रुपया एडवांस दे रखा है नेपाली किसानो को ठेके की जमीन के बदले जहां न जा पाने के कारण उनकी फसलो की देखभाल नहीं हो पाने से फसले सूखने के कगार पर हैं
नेपाल पुलिस की ओर से की गई फायरिंग मे एक भारतीय की मौत अन्य घायल
Htnliveबिहार प्रदेश के नेपाल सीमा से सटे भारतीय जनपद सीतामढी के थाना सोनवर्षा थाना छेत्र के जानकी नगर अंतर्राष्ट्रीय बार्डर पर नये नक्शे के आधार पर उत्पन्न जमीनी विवाद के बाद नेपाल पुलिस द्वारा इक तरफा चलाई गयी गोलियो से एक भारतीय युवक की मौत कई अन्य धायल हो जाने के बाद तनाव जारी
भारत-नेपाल के बीच जारी तनाव के दौरान सीमा पर फायरिंग हुई है फायरिंग में एक शख्स की मौत भी हो गई है,जबकि दो लोग घायल हुए हैं।बताया जाता है कि सीमा पर जमीन को लेकर दो गुटों में हुए विवाद के बाद ये फायरिंग हुई जिसमें तीन लोग शिकार बने. ग्रामीणों का कहना है कि फायरिंग नेपाल पुलिस की ओर से की गई है वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि नेपाली सुरक्छा बल एक अन्य भारतीय नागरिक को पकड कर ले गये हैं पर नेपाल की तरफ से इसकी पुष्टि नही की गयी है
ये घटना बिहार में भारत-नेपाल सीमा के पास सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र की पिपरा परसाइन पंचायत में लालबन्दी स्थित जानकी नगर बॉर्डर की है वहीं एसपी के मुताबिक नेपाली पुलिस सफ़ाई में बता रही है कि पुलिस का हथियार छीन कर भाग रहे लोगों पर नेपाली पुलिस ने गोली चलाई है लेकिन स्थानीय लोग बॉर्डर पार जाने को लेकर विवाद में गोली चलाने की बात कह रहे हैं फ़िलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।
वहीं इस खबर के बाद जनपद लखीमपुर खीरी के भारत नेपाल से सटे इलाको मे रहने वाले वह लोग जिनकी जमीने नेपाल मे भी हैं या वह लोग जो नेपाल मे ठेका बटाई पर नेपालियो से जमीने लेकर वहां खेती किसानी करते आये है जो सुबह अपने घरो से निकल कर नेपाल खेतो मे अपना काम कर शाम को वापस लौट कर भारत मे अपने घर चले आते थे ऐसे बहुत से थारू जनजातीय भारतीय लोग भारत नेपाल के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर खासे परेशान हो रहे हैं
उनको नेपाल मे लगे अपने पैसे और वर्षो की मेहनत पर डाका पडता दिखाई दे रहा है
तिकोनियां के सीमावर्ती इलाको के कयी सिख फार्मरो ने तो बताया जा रहा है कि करोडो रुपया एडवांस दे रखा है नेपाली किसानो को ठेके की जमीन के बदले जहां न जा पाने के कारण उनकी फसलो की देखभाल नहीं हो पाने से फसले सूखने के कगार पर हैं
No comments