crime : दहेज लोभी शराबी पति द्वारा नव विवाहित पत्नी को मारापीट कर मार डालने का प्रयास सडक पर फेंका
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी दहेज मे वाइक व पचीस हजार रुपये न मिलमे पर हैवान वने पति , जेठ व अन्य परिवार वालो ने पहले तो नव विवाहिता को जमकर पीटा फिर तेजाब पिलाकर जान से मारदेने का प्रयास करते हुये रात मे सडक पर फेंक दिया ताकि मामले को दुर्घटना का स्वरूप दिया जा सके
सिर्फ इतना ही नही गांव के लोगो और परिवार बालो ने वाकायदा इसकी पक्की स्क्रिप्ट भी तैयार करली थी
पर किसी ने पीडिता के पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी तब खुला सारा भेद
पर अब तक नही दर्ज हो पायी एफआईआऱ
सारा मामला जनपद लखीमपुर खीरी के थाना पसगंवा के ग्राम दूल्हापुर का है जहां शंकर नामके युवक ने अपने बडे भाई व परिवार जनो के सहयोग से दो दिन पूर्व अपनी नव विवाहिता पत्नी को मारपीट कर तेजाब पिलाकर रात के अंधेरे मे रोड पर फेंक दिया ताकि एक्सीडेट दिखाया जा सके
इसके लिये वाकायदा अज्ञात वाहन से सायकिल का एक्सीडेंट की एक मनगढंत कहानी गढ कर गांव वालो व ग्राम प्रधान के सहयोग से सबके हस्ताक्छरित कूट रचित दस्तावेज भी तैयार कर लिये गये
जिनके अनुसार शंकर के बडे भाई ने वाकायदा ग्रामीणो और ग्राम प्रधान पवन कुमार दूल्हापुर के समक्छ घटना मे घायल शंकर की पत्नी किशोरी विद्यावासिनी का इलाज अपने पैसे से ही कराने की बात करते हुये एक कागज पर हस्ताक्छर करते हुये स्वयं को राविन हुड दर्शाने का प्रयास किया
इस कागज पर शंकर के बडे भाई के साथ ग्राम प्रधान दूल्हापुर पवन कुमार सहित कयी ग्रामीणो के हस्ताक्छर भी मौजूद हैं
इसी बीच किसी ने पीडिता के मायके बहादुरापुर जिला शाहजहानपुर को फोन कर दिया तब पिता के आने पर खुला सारा भेद फिलहाल पीडिता की हालत नाजुक है और मायके वाले उसकी जान बचाने के लिये अपनी बेटी को इस हास्पिटल से उस हास्पिटल लेकर दौड रहे हैं वहीं पीडिता के पिता ने बताया है कि थाना पसगवां की पुलिस ने अभी तक मामले की एफआईआऱ तक दर्ज नहीं की है
वहीं मामले को खुलता देख ग्राम प्रधान पवन कुमार अब अपने को निर्दोश सावित करते हुये शंकर द्वारा अपनी पत्नी को जानबूझ कर मारडालने की कोशिश करना और मामले को एक्सीडेंट दिखा कर स्वयं को भी गुमराह करने की बात स्वीकारते हुये द्वोषी शंकर के विरुद्ध कार्यवाही की बात करने लगे हैं
बैसे जनपद मे दुर्घटना , मौत ,हत्या, या हत्या के प्रयास के बाद कुछ ग्राम प्रधानो द्वारा मामले को पुलिस को सूचना दिये बगैर पीडित पक्छ को डराधमका कर या लालच देकर सुलह कराने का क्रम जिले मे कयी स्थानो पर जारी है जहां ग्राम प्रधान स्वयं ही कानून वन कर मनचाहा फैसला कराने का भी उद्योग चला रहे हैं
फिलहाल पति की क्रूरता की शिकार वनी नव विवाहिता की हालत गम्भीर बताई जा रही हैहै
वहीं इस मामले मे पसगवां पुलिस द्वारा एफआईआऱ न दर्ज करते हुये पीडिता के पिता को अनावश्यक दौडाना पुलिस को भी संदेह के घेरे मे खडा करता है
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी दहेज मे वाइक व पचीस हजार रुपये न मिलमे पर हैवान वने पति , जेठ व अन्य परिवार वालो ने पहले तो नव विवाहिता को जमकर पीटा फिर तेजाब पिलाकर जान से मारदेने का प्रयास करते हुये रात मे सडक पर फेंक दिया ताकि मामले को दुर्घटना का स्वरूप दिया जा सके
सिर्फ इतना ही नही गांव के लोगो और परिवार बालो ने वाकायदा इसकी पक्की स्क्रिप्ट भी तैयार करली थी
पर किसी ने पीडिता के पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी तब खुला सारा भेद
पर अब तक नही दर्ज हो पायी एफआईआऱ
सारा मामला जनपद लखीमपुर खीरी के थाना पसगंवा के ग्राम दूल्हापुर का है जहां शंकर नामके युवक ने अपने बडे भाई व परिवार जनो के सहयोग से दो दिन पूर्व अपनी नव विवाहिता पत्नी को मारपीट कर तेजाब पिलाकर रात के अंधेरे मे रोड पर फेंक दिया ताकि एक्सीडेट दिखाया जा सके
इसके लिये वाकायदा अज्ञात वाहन से सायकिल का एक्सीडेंट की एक मनगढंत कहानी गढ कर गांव वालो व ग्राम प्रधान के सहयोग से सबके हस्ताक्छरित कूट रचित दस्तावेज भी तैयार कर लिये गये
जिनके अनुसार शंकर के बडे भाई ने वाकायदा ग्रामीणो और ग्राम प्रधान पवन कुमार दूल्हापुर के समक्छ घटना मे घायल शंकर की पत्नी किशोरी विद्यावासिनी का इलाज अपने पैसे से ही कराने की बात करते हुये एक कागज पर हस्ताक्छर करते हुये स्वयं को राविन हुड दर्शाने का प्रयास किया
इस कागज पर शंकर के बडे भाई के साथ ग्राम प्रधान दूल्हापुर पवन कुमार सहित कयी ग्रामीणो के हस्ताक्छर भी मौजूद हैं
इसी बीच किसी ने पीडिता के मायके बहादुरापुर जिला शाहजहानपुर को फोन कर दिया तब पिता के आने पर खुला सारा भेद फिलहाल पीडिता की हालत नाजुक है और मायके वाले उसकी जान बचाने के लिये अपनी बेटी को इस हास्पिटल से उस हास्पिटल लेकर दौड रहे हैं वहीं पीडिता के पिता ने बताया है कि थाना पसगवां की पुलिस ने अभी तक मामले की एफआईआऱ तक दर्ज नहीं की है
वहीं मामले को खुलता देख ग्राम प्रधान पवन कुमार अब अपने को निर्दोश सावित करते हुये शंकर द्वारा अपनी पत्नी को जानबूझ कर मारडालने की कोशिश करना और मामले को एक्सीडेंट दिखा कर स्वयं को भी गुमराह करने की बात स्वीकारते हुये द्वोषी शंकर के विरुद्ध कार्यवाही की बात करने लगे हैं
बैसे जनपद मे दुर्घटना , मौत ,हत्या, या हत्या के प्रयास के बाद कुछ ग्राम प्रधानो द्वारा मामले को पुलिस को सूचना दिये बगैर पीडित पक्छ को डराधमका कर या लालच देकर सुलह कराने का क्रम जिले मे कयी स्थानो पर जारी है जहां ग्राम प्रधान स्वयं ही कानून वन कर मनचाहा फैसला कराने का भी उद्योग चला रहे हैं
फिलहाल पति की क्रूरता की शिकार वनी नव विवाहिता की हालत गम्भीर बताई जा रही हैहै
वहीं इस मामले मे पसगवां पुलिस द्वारा एफआईआऱ न दर्ज करते हुये पीडिता के पिता को अनावश्यक दौडाना पुलिस को भी संदेह के घेरे मे खडा करता है
No comments