Breaking News

रन नगर मे वन भूमि पर कब्जा लेकर नाली खुदवा रही वन टीम पर ग्रामीण महिलोओ का हमला जेसीबी चालक सहित कई वन कर्मी घायल

HTN Live
बसंत कुमार मांझी/आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
भारत नेपाल सीमा से सटे कोतवाली तिकोनियां के रननगर छेत्र मे वन विभाग की 804 एकड जमीन को वन विभाग द्वारा अबैध  कब्जा मुक्त कराने हेतु तीन दिनो से अतिक्रमित वन भूमि के चारो तरफ जेसीबी से नाली वनवाने के दौरान कल अबैध कब्जेदारो की तरफ से कई दर्जन ग्रामीण महिलाओ ने अचानक लाठी डंडो, हंसिया, दरांती के साथ हमला कर दिया जिसके चलते कई वन कर्मी व जेसीबी चालक घायल हो गये

जानकारी के अनुसार रननगर मे मोहाना नदी के किनारे स्थित वन विभाग की भूमि पर कब्जा कर जेसीबी से नाली खुदवा रही वन विभाग की टीम और ग्रामीणों में संघर्ष हो गया जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए है,घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है और ग्रामीणों भी अपने घरों से गायब हो गए है। घटना से सीमा पर तनाव के हालात बन गए हैं।ग्राम रननगर में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण की भूमि पर खाई खोदे जाने और कब्जा लिए जाने को लेकर ग्रामीणों तथा वन विभाग में संघर्ष हो गया जिसमें जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए तथा वन कर्मियों को भी चोटें आई हैं इस बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन कर्मचारी चुटहिल हो गए हैं जिनको तिकुनिया पीएचसी पर उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।दहशत के चलते गांव के लोग पलायन कर गए हैं। बुधवार को दोपहर 1:30 बजे ग्राम रननगर के मजरा गांव गौड़ी के निकट रेंजर दिनेश बडोला, वन विभाग के उप सेनानायक अभिनव यादव की मौजूदगी में वन विभाग जेसीबी मशीन से खाई खुदवा रहे थे।इस बीच अपनी रोजी रोटी में दखल देखकर ग्रामीण महिलाएं व पुरुष लाठी डंडा लेकर खुदाई का विरोध करने लगी,इस पर महिलाओं व आक्रामक ग्रामीणो ने मशीन रुकवा दी जिसमें ड्राइवर वीरेंद्र कुमार से मारपीट होने लगी। इसी बीच किसी ग्रामीण द्वारा चलाए गए पत्थर से जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए और पत्थर जेसीबी चालक को लगे। ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर के विरोध किया जिसमें जेसीबी मशीन के ड्राइवर वीरेंद्र कुमार सहयोगी अवधेश कुमार, वन दरोगा सतीश कुमार,वनरक्षक रमाशंकर पांडे,वाचर अनवर अली,हकीमुद्दीन को चोटे आई हैं।घटना की सूचना पर कोतवाल हनुमान प्रसाद, सिंगाही पुलिस तथा तहसील प्रशासन में एसडीएम ओपी गुप्ता और तहसीलदार सहित तमाम पुलिस व वन विभाग कर्मी मौके पर पहुंच गए जिससे भयभीत होकर के ग्रामीण गांव छोड़कर पलायन कर गए हैं।घटना को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित रन नगर  में भारी तनाव बना हुआ है।

No comments