Breaking News

फिर टाइगर के आतंक से थर्राया लखीमपुर खीरी

HTN Live

पिता पुत्र सहित तीन पर बाघ टाइगर का हमला दो की हालत नाजुक 


मैलानी रेंज के गांव छेदीपुर मे घर के पडोस मे खेत मे खाद डालते समय टाइगर ने बोला हमला


आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी 
 थाना मैलानी के ग्राम छेदीपुर मे बीती शाम पांच बजे अपने खेत मे खाद डाल रहे ग्रामीणो पर टाइगर ने हमला करके तीन को घायल कर दिया जिनमे दो की हालत नाजुक बताई जा रही है

मौके पर पहुंचे हमारे जिला व्यूरो को ग्रामीणो ने बताया कि   खेत में ही मकान वना कर रहने वाले रामकिशन (35)वर्ष  व 30 वर्षीय भाई हंसराम व 17 वर्षीय बेटे गुलशन कुमार के साथ गांव के बाहर स्थित अपने घर के पास गन्ने के खेत मे खाद डाल रहे थे। तभी शाम पांच बजे के करीब गन्ने के खेत मे छुप कर बैठे टाइगर ने  उन तीनों पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आ गए और उन्होंने बाघ को खदेड़ दिया। बाघ के जाने के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मैलानी और खुटार से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें लखीमपुर खीरी के लिए रेफर कर दिया गया

टाइगर  के हमले में घायल रामनिवास के भाई हंसराम की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही लखीमपुर खीरी के डीएफओ राजेश कुमार, केपी सिंह मैलानी इंस्पेक्टर अशोक कुमार, गोला पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गांव के किनारे स्थित गन्ने के खेत में बाघ को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर डटी हुई थी।

बताते चले
भारत नेपाल सीमा से सटे लखीमपुर खीरी मे दुधवा नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व मे बढते टाइगरो के कुनवे से जहां राष्ट्रीय ,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम मशहूर होरहा है वहीं टाइगर रिजर्व के प्रवंधन की कमजोरियों के चलते प्रतिवर्ष पार्क के जंगलो
से बाहर निकल कर टाइगरो की बडी संख्या द्वारा गन्ने के खेतो मे अपना आशियाना वनाने के चलते   इंसानी आवादी के लिये गम्भीर खतरा वन रहे है

 इस छेत्र मे पिछले तीन चार वर्षो से टाइगरो का आतंक फैला हुआ है

2017 मे तो इसी ग्राम छेदीपुर के आस पास ही एक टाइगर ने चार अलग अलग घटनाओ मे हमला करके चार ग्रामीणो को मारडाला था

वह भी महज पांच दिनो के अंदर ही

इस इलाके का आलम यह है कि निरंतर होने वाली घटनाओं के चलते लोग एक घटना को पूरी तरह से भूल नहीं पाते तब तक बाघ के हमले की खबर सुनकर फिर से लोगों में दहशत का माहौल दिखाई देने लगता है। वन महकमा इतनी घटनाओं के बावजूद भी बेखबर बना हुआ है, जबकि बाघ के हमलों की खबर सुनकर स्थानीय किसान अपने खेतों में जाने के लिए भी काफी हिम्मत व अनहोनी घटना के भय के अहसास के साथ ही खेतों पर जाने को मजबूर होते हैं। यहां खेतो मे काम करने बाले मजदूर अब पंजाब या अन्य जगह पलायन कर रहे है

मजदूरो की भी विकट समस्या से जूझ रहे यहां के फार्मर   इधर जहां बाघ के हमले से दर्जनों लोग जख्मी हो चुकी हैं वहीं बाघ के हमले  के चलते क्षेत्र में दर्जनों लोग इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं।

हर  घटना के बाद कुछ दिन तो वनकर्मी होने वाली घटनाओं के चलते सतर्कता बरतते नजर आते हैं और फिर शांत होकर बैठ जाते हैं। मैलानी वन रेंज व महेश पुर रेंज में बीते तीन वर्षो   में दर्जनो लोग  टाइगर के हमले में अपनी जान गवां चुके है।

मैलानी वन रेंज से सटे गांव ढाका, सुनहरा भूड़, कुकरा के बिहारीपुर, खरेटा, कुरहाकुआं, छेदीपुर, भरिगवां व कस्बा मैलानी कस्बा के रहने वाले जगदीश (45), दो किशोरियों में किरन व सरस्वती, रईस, तरसेम सिंह, अंजनि, भोगन कश्यप, बाबूराम, टीकाराम, जानकी बाघ के हमले का शिकार बन इस दुनिया को छोड़ चुके हैं।

वहीं बीते तीन वर्षो मे  मैलानी रेंज की जटपुरा और भरिगवां वीट में दो बैल, सुनहरा भूड़ में जितेंद्र, लोनियनपुरवा गांव निवासी द्वारिका प्रसाद (40) पर खेतों में छिपे बाघ ने हमला करके गंभीर रूप से जख्मी किया। 4 जनवरी 2018 को उजागरपुर निवासी बनवारी पर खेत में रखवाली करते समय बाघ ने हमला बोला। किसी तरह बाघ का हमला तो नाकाम रहा लेकिन घायल बनवारी अभी भी जिला अस्पताल में जिन्दगी और मौत से  कर रहा है।

19 मार्च 2017 को इसी बीट के जंगल से सटे गांव नारंग में खेत में फूस काट रहे नारंग गांव निवासी जीतलाल को हमला करके बाघ ने जख्मी कर दिया। 8 अपै्रल 2017 को इसी रेंज की मोहरेना बीट में लकड़ी बीनने गये बांकेगंज निवासी सुंदर लाल को हमला करके जख्मी कर दिया। 7 मई 2017 को जटपुरा बीट की नहर पटरी पर बाघ ने आधे घंटे के अंतराल में बांकेपुर निवासी महिला ऊषा (40) व बांकेगंज निवासी रामकिशुन (55) पर बाघ ने ताबड़तोड़ हमला करके जख्मी कर दिया। 5 अक्टूबर 2017 को सिकंदरपुर के जंगल में हजरतपुर निवासी श्रवण पर बाघ ने हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। 27 नवम्वर 2016 को मैलानी रेंज की जटपुरा बीट में हरदुआ निवासी 25 वर्ष के अज्ञात युवक पर छिपे बैठे बाघ ने हमला करके घायल कर दिया। 8 अप्रैल 2016 को मैलानी के जंगल के किनारे खेत की रखवाली कर रही महिला सुखिया पर हमला कर जख्मी कर दिया। 26 मई 2016 को मैलानी की मोहरेना वीट के गंगापुर निवासी सोनू को बाघ ने जख्मी कर दिया था 

No comments