युवा नेता पकंज शर्मा ने ईद के मद्देनजर लोगो से की खास अपील
HTNLivenews✍.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )
लखनऊ :-
अलविदा जुमे की नमाज अदा होने के साथ ही ईद की तैयारी शुरू हो गई है ! 23 मई यानी शनिवार को चांद देखने की अपील की गई है ! चांद नजर आने पर 24 मई यानी रविवार अन्यथा 25 मई सोमवार को ईद मनेगी ! इस बीच समाजवादी पार्टी के युवा नेता पकंज शर्मा ने ईद के मद्देनजर लोगो से खास अपील की है !
युवा नेता पंकज शर्मा ने अपील की है कि मुस्लिम भाई आखिरी जुमे और ईद की नमाज अपने घरों में ही अदा करें ! साथ ही ईद की शुभकामनाएं एक- दूसरे को दूरभाष एवं संचार के अन्य माध्यमोंं से ही दें :-
और जितना हो सके घरों से न निकलें ! अत्यावश्यक कार्य के लिए ही घरों से निकलने एवं घर से बाहर मास्क का प्रयोग अवश्य करने की भी अपील की है! त्यौहार के अवसर पर आवश्यक खरीदारी के लिए जिस भी दुकान पर जाएं तो वहां शारीरिक दूरी बनाते हुए वस्तुओं की खरीदारी करें ! घर आकर साबुन से हाथ धोएं और सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी का पालन करें ! समाजवादी पार्टी के युवा नेता पंकज शर्मा अपनी टीम के साथ लगातार प्रवासी भारतीय श्रमिकों को राहत सामग्री बांटने में भी लगे हुए हैं !
No comments