लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने कसी कमर
HTNLivenews✍.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )
🔺लखनऊ :-
🔺लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने कसी कमर !
🔺लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेशानुसार लॉकडाउन के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर रखी जा रही नजर !
🔺ड्रोन कैमरों से क्षेत्रों में की जा रही निगरानी !
🔺डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी व एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में ड्रोन कैमरे से पुलिस क्षेत्र में कर रही निगरानी !
🔺लखनऊ थाना विकासनगर प्रभारी निरीक्षक धीरज शुकला पुलिस फोर्स के साथ पूरे क्षेत्र में कर रहे है ड्रोन कैमरे से निगरानी !
🔺ड्रोन कैमरे से अनावश्यक बाहर व गलियों में घूमने वालों को चिंहित किया जा रहा है !
🔺आसमान में ड्रोन कैमरा देख लोग घरों में जा दुबके !
No comments