निघासन : आवारा सांड के हमले में युवक घायल हालत गंभीर ,
HTN Live
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
निघासन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेमरा बाजार के निवासी प्रेमचंद के घर में घुसकर आवारा सांड ने युवक पर उस समय हमला कर दिया जब युवक उसे अपने घर से बाहर निकालने के लिए हांकना चाहता था युवक को बचाने के चक्कर में युवक की पत्नी भी घायल हो गई युवक की हालत गंभीर साथ में पत्नी को भी आई अंदरूनी गंभीर चोटें। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सीoएचoसी रमियाबेहड़ भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया l
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
निघासन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेमरा बाजार के निवासी प्रेमचंद के घर में घुसकर आवारा सांड ने युवक पर उस समय हमला कर दिया जब युवक उसे अपने घर से बाहर निकालने के लिए हांकना चाहता था युवक को बचाने के चक्कर में युवक की पत्नी भी घायल हो गई युवक की हालत गंभीर साथ में पत्नी को भी आई अंदरूनी गंभीर चोटें। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सीoएचoसी रमियाबेहड़ भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया l
No comments