Breaking News

निघासन : आवारा सांड के हमले में युवक घायल हालत गंभीर ,

HTN Live

आदेश शर्मा जिला ब्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी

निघासन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेमरा बाजार के निवासी प्रेमचंद के घर में घुसकर आवारा  सांड ने युवक पर उस समय हमला कर दिया जब युवक उसे अपने घर से बाहर निकालने के लिए हांकना चाहता था  युवक को बचाने के चक्कर में युवक की पत्नी भी घायल हो गई  युवक की हालत गंभीर साथ में पत्नी को भी आई अंदरूनी गंभीर चोटें। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सीoएचoसी रमियाबेहड़ भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया l

No comments