गोमतीनगर पुलिस के कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन
( HTNLivenews✍.Com )
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )
लखनऊ :-
!! गोमतीनगर में पुलिस के कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन !!
वैश्विक कोरोना की प्राणघातक, जानलेवा महामारी में भारत सरकार, प्रदेश सरकार के साथ गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के द्वारा इस माहमारी से लड़ने की मुहिम में सहयोग प्रदान कर रही है ! मा. श्री नरेंद्र मोदी जी की कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की अपील को ध्यान में रखते हुए आज गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के द्वारा गोमतीनगर थाने के थानाध्यक्ष श्री धीरज कुमार, इंस्पेक्टर एस.के. यादव व एल.आई.यू. के इंस्पेक्टर एस.के. सिंह सहित सभी चौकी प्रभारियों व पुलिसकर्मियों की अपनी अहर्निश सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह, ग्लब्स व अंग वस्त्र आदि देकर तथा भारत माता की जय के नारे के साथ पुष्प वर्षा करके तथा ताली बजाकर रक्षामंत्री मा. श्री राजनाथ सिंह जी के प्रतिनिधि श्री दिवाकर त्रिपाठी, श्री एम.सी. द्विवेदी, (से.नि. पुलिस महानिदेशक), महासमिति के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) बी.एन. सिंह व महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल के कर कमलों से सम्मानित किया ! कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र विकल्प है ! लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए नगर निगम, स्वास्थ्यकर्मी व पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं !
कोरोना की वैश्विक बीमारी से सम्पूर्ण विश्व ही नहीं वरन् भारत भी संघर्ष कर रहा है ! इस अवसर पर महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि कोरोना से लड़ने में गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति लगातार प्रयासरत है ! महासमिति के द्वारा कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे गोमतीनगर क्षेत्र में सैनिटाईजेशन करवाया तथा गोमतीनगर की सभी झुग्गी झोपड़ियों का सैनिटाईजेशन आई.आई.टी. एल्म्यूनी एसोसिएशन के सहयोग से करवाया ताकि गरीब लोग भी इस महामारी से सुरक्षित रह सकें ! गरीबों व जरूरतमंदों को लगातार भोजन के पैकेट व स्वयं व जनप्रतिनिधियों से प्राप्त खाद्य सामग्री का वितरण कराया जा रहा है !
कार्यक्रम के अन्त में महासमिति के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) बी.एन. सिंह के द्वारा धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में नगर निगम की संचिता मिश्रा, महासमिति के सचिव राकेश त्यागी, रूप कुमार शर्मा, शिव सेवक उपाध्याय, आर.डी. मौर्य, आलोक मिश्र, पी. आर. पाण्डेय, अमरनाथ गुप्ता, आर. के. पाल विनोद तिवारी, अमित शर्मा, रोहित सिंह, अर्चना शुक्ला, नन्दिनी मिश्रा, ऐश्वर्य शर्मा, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष आनंद पाण्डेय सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे !
( गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति )
( लखनऊ )
No comments