विकासनगर पुलिस ने 20 हजार , के इनामिया को किया गिरफ्तार
HTNLivenews✍.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( ब्यूरोचीफ यूपी अपराध :- सचिन श्रीवास्तव )
लखनऊ :-
विकासनगर पुलिस ने 20 हजार के इनामिया को किया गिरफ्तार !
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशन में कार्य कर रही लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हजार के इनामी अपराधी को धर दबोचा !
विकासनगर पुलिस द्वारा 20 हजार के इनामी अपराधी अभिषेक शर्मा उर्फ राजीव शर्मा को किया गिरिफ्तार !
डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक धीरज शुकला उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सोनकर द्वारा मय फोर्स के साथ इनामी अपराधी को धर दबोचा !
पूर्व में हुई चोरी व लूट के 9 मुकदमों का किया खुलासा !
अलीगंज,महानगर में दर्ज थे चोरी व लूट के मुकदमे !
पूर्व में महानगर पुलिस द्वारा इनामिया पर की जा चुकी है गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही !
No comments