Breaking News

राजमाता अहिल्याबाई जी के योग दान को भूलाया नही जा सकता ---ज्ञानेश पाल

HTN Live


राजमाता अहिल्या बाई  की मनाई गई जयंती


सिधौली सीतापुर हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई गई राज माता आहिल्या बाई होल्कर की 295 वीं जयंती सिधौली के मानिकापुर गाँव में धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर लोगो ने महारानी के चित्र पर माल्यार्पण किया , कार्यक्रम का संचालन कर रहे भारतीय मजदूर किसान यूनियन के अध्यक्ष आचार्य  यतीन्द्र नाथ धनगर ने कहा  गड़रिया पाल बघेल  धनगर समाज के लोग देवी आहिल्या बाई होल्कर के वंशज है ,

महारानी का 31 मई सन 1725 ई० को हुआ था , 1767 में इनके पति व ससुर की मौत के बाद इंदौर का राज पाठ महारानी ने संभाला ।कार्यकर्म के संयोजक  संस्थान सचिव ज्ञानेश पाल ने कहा महारानी ने पूरे देश में मंदिर, धर्मशालाये ,सरोवरों व् नदियो पर घाटों का निर्माण कराया। कुरुक्षेत्र में शिव सनातन महादेव मंदिर सन्निहित सरोवरों पर पंचकुंड व लक्ष्मी घाट का निर्माण करवाया ।उह्नोंने समाज के लोगो को महारानी की शिक्षाओ का अनुश रण  करने और उनके बताये मार्ग पर चलकर समाज में फैली बुराईयों  को दूर करने की अपील और  कहा लोकमाता के समाज कल्याण  के लिये किये गये त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता उनके नाम पर सरकार को पुरुस्कार आदि कार्यो को बढ़ाया जाना चाहिये लोकमाता पृथ्वी पर देवी का रूप थी । इस अवसर पर  अशोक पाल धनगर, जियालाल पाल धनगर ,प्रदीप पाल धनगर, दीपक पाल धनगर, हर्ष  वर्धन पाल धनगर, गया प्रसाद धनगर, स्वेता पाल धनगर, राम  धनगर, लक्ष्मण धनगर, ,  आदर्श पाल धनगर सुनीता पाल धनगर, सावित्री पाल धनगर, दीपिका  पाल  धनगर, धनगर,  ,आदि लोग मौजूद रहे

No comments