जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार
HTNLivenews✍.Com
( उत्तर प्रदेश :- जौनपुर )
( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )
जौनपुर :-
🔺यूपी के जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह
गिरफ्तार !
🔺जल निगम के PM अभिनव सिंघल ने लाइन बाजार थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ तहरीर देकर अपहरण एवं धमकी देने का मामला दर्ज कराया है !
🔺पूर्व सांसद धनंजय सिंह को रात मे भारी पुलिस बल के साथ आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था !
🔺जौनपुर सीजेएम ने बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का दिया आदेश !
🔺जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण और जान से मारने की धमकी रंगदारी मांगने के आरोप में किया गया था पूर्व सांसद को गिरफ्तार !
No comments