एयर इंडिया का विमान 182 भारतीयों, को लेकर शारजाह से लखनऊ पहुंचा !
HTN Livenews✍.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )
🔺लखनऊ :-
🔺एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान 182 भारतीयों को लेकर शारजाह से लखनऊ पहुंची है !
🔺विदेश से आ रहे यात्री राजधानी में ही रहेंगे क्वारंटाइन !
🔺विदेश से आने वाले 170 यात्री लखनऊ में ही किए जाएंगे क्वारंटाइन !
🔺पहले इन यात्रियों को उनके जिलों में क्वॉरेंटाइन करने का लिया गया था निर्णय !
🔺इन यात्रियों को एयरपोर्ट से सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा !
🔺स्क्रीनिंग होने पर जिन यात्रियों में कोरोना या फ्लू के लक्षण दिखाई देंगे उनको अस्पताल भेजा जाएगा !
🔺बाहर से आने वाले यात्रियों को मिलेंगे दो विकल्प !
🔺अपने खर्चे पर होटलों में रह सकेंगे, खर्च ना उठाने की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा !
No comments