जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज गेहूं खरीद , केंद्र व राशन दुकानों का किया औचक दौरा
( HTNLivenews✍.Com )
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( ब्यूरोचीफ यूपी अपराध :- ✍सचिन श्रीवास्तव )
🔺जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज गेहूं खरीद केंद्र व राशन दुकानों का किया औचक दौरा !
🔺राशन संबंधित शिकायतों के तत्काल हर राशन दुकान पर रखे जाएंगे ड्रॉप बॉक्स !
🔺पीडीएस प्रणाली में भ्रष्टाचार मिलने पर अधिकारियों पर होगी दंडात्मक कार्रवाई !
🔺गेहूं खरीद में कहीं भी घटतौली मिलने पर दर्ज होगी प्राथमिकी !
🔺जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आज अचानक गेहूं खरीद केंद्र की व्यवस्था को देखने के लिए निकले !
सबसे पहले सरोजनी नगर तहसील स्थित ग्राम सोहेवा गेहूं खरीद केंद्र पहुंचे ! यहां पर समीक्षा करने पर ज्ञात हुआ कि अभी तक 1757 कुंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है ! और किसानों को 1925 रू0प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का भुगतान ई-ट्रांजैक्शन के माध्यम से किया जा रहा है ! यहां पर निकट के परवल पश्चिम गांव के किसान किशोर कुमार से जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद के विषय में जानकारी ली !
जिलाधिकारी ने यहां बारदाना व वेइंग मशीन पर तौल करा कर गुणवत्ता भी देखी !
इसके पश्चात जिलाधिकारी किशनपुर कौड़िया गेहूं खरीद केंद्र पहुंचे !
🔺 यहां पर केंद्र प्रभारी उमा शंकर ने बताया कि अभी तक 1191 क्विंटल गेहूं खरीद की गई है !
यहां पर वेइंग मशीन पर तौल कराने पर ज्ञात हुआ कि किसानों से खरीद के वक्त बोरी में आधा किलो अधिक गेहूं लिया जा रहा है ! जबकि किसान को भुगतान 50 किलो का ही किया जा रहा है ! इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की !
गेहूं खरीद केंद्र पर आये किसानों से पूछने पर ज्ञात हुआ कि काफी दिनों बाद धनराशि प्राप्त होती है !
जिलाधिकारी ने तौल में अनियमितता व किसानों को गेहूं का भुगतान काफी देर से होने पर अपर जिलाधिकारी आपूर्ति एवं डिप्टी आरएमओ से स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोके जाने के निर्देश दिए !
🔺जिलाधिकारी ने एडीएम आपूर्ति व डिप्टी आरएमओ से आज शाम तक पीसीएफ के गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर लाभान्वित किसानों की संख्या, किसानों के गेहूं खरीद की बकाया धनराशि के भुगतान और गेहूं खरीद की केंद्र वार विस्तृत रिपोर्ट तलब भी की है !
यहां पर आए किसानों से पूछने पर ज्ञात हुआ कि राशन कोटेदारों द्वारा पात्र लोगों के आधार लिंक नहीं किए जा रहे हैं ! और नए राशन कार्ड बनाने के नाम धन उगाही की जाती है ,इसके साथ ही राशन कोटेदार यूनिट के अनुसार पूरा राशन नहीं दे रहे हैं ! इस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी तथा सरोजनी नगर के आपूर्ति निरीक्षक का वेतन अग्रिम आदेश तक तत्काल रोक दिए जाने के निर्देश दिए !
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 25 मई तक सारे पात्र लोगों का आधार राशन कार्ड से लिंक कर लिया जाए ,पात्र लोगों के अभियान चलाकर राशन कार्ड बनवाए जाएं और सभी लाभार्थियों को यूनिट के अनुसार राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करा ली जाए अन्यथा जिला पूर्ति अधिकारी संबंधित आपूर्ति निरीक्षक के विरुद्ध दंडात्मक विभागीय कार्रवाई की जाएगी !
🔺आम जनता की आपूर्ति से संबंधित शिकायतें सीधे जिलाधिकारी तक पहुंचे इसके लिए जिलाधिकारी ने हर राशन दुकान पर ड्रॉप बॉक्स रखवाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए हैं ! जिसमें लोग जिलाधिकारी को संबोधित शिकायतें डाल सकते हैं इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्रवाई भी की जाएगी !
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने आलमबाग क्षेत्र के गौरी बाजार स्थित राशन दुकान का भी निरीक्षण किया ! यहां पर आज 114 लोगों को राशन वितरित किया गया था !
No comments