Breaking News

दिल्ली : 10 सेकेंड तक थर्राती रही धरती

HTN Live
दिल्ली NCR में 4.6 तीव्रता का आया भूकंप।

हरियाणा के रोहतक मे जमीन के नीचे पांच किलोमीटर पर था केंद्र

Htnews desk आदेश शर्मा
बीती रात 9:10 PM  बजे
देशकी राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के रोहतक शहर से धरती के अंदर पैदा हुयी तरंगो से उत्पन्न हुये भूकंप के झटको से कांप उठी दिल्ली व समूचा एनसीआर
दिल्ली ,नोयेडा,दादरी,गाजियाबाद,गुडगांव रोहतक,रेबाडी,अम्बाला ,चंडीगढ मे दहशत जदां लोग घरो से बाहर निकल कर सडको गलियों मे आगये

रिक्टर स्केल पर 4.6 की तीव्रता
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली के अलावा कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस बार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 आंकी गई है.

दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं हरियाणा के रोहतक में भूकंप का केंद्र रहा है. रात 9.08 बजे आए इस भूकंप के झटके करीब 10 से 15 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 4.6 आंकी गई है. वहीं सतह से पांच किलोमीटर अंदर इसकी गहराई बताई जा रही है.

दिल्ली में कई बार भूकंप

पिछले कुछ दिनों में देश की राजधानी में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 15 मई को दिल्ली में भूकंप का झटका महसूस किया गया. हालांकि, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता केवल 2.2 थी. इससे पहले 10 मई को दोपहर में करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही थी.

वहीं 12 और 13 अप्रैल को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 12 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी, जबकि 13 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी. दोनों भूकंप के झटकों का केंद्र दिल्ली ही था

No comments