परशुराम नगरी जलालाबाद में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर की पुष्प वर्षा
HTN Live
उत्तर प्रदेश :- ( शाहजहांपुर )
( रिपोर्टर ) :- अमन मिश्रा
परशुराम नगरी जलालाबाद में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर की पुष्प वर्षा
शाहजहांपुर :- देश मे विषम परिस्थितियों में आम जनमानस की सेवा के लिए परशुराम नगरी जलालाबाद शाहजहांपुर मे :-
श्री विनय शर्मा - समाजसेवी
श्री वीरेन्द्र मिश्रा - विभाग संघ चालक,
श्री चंदन जी - सह विभाग प्रचारक,
श्री आर्येंद्र जी - तहसील ब नगर प्रचारक,
श्री अनिल सिंह - जिला प्रचारक, एवं
श्री गौरव प्रताप राघव - विश्व हिंदू परिषद तहसील
एवं अन्य कार्यकर्ताओ ने थाना प्रभारी रवि कुमार एवं C.O ब्रह्मपाल जी एवं सभी पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका मनोवल बढ़ाया एवं उनका सम्मान किया | इस दौरान महानगर प्रचारक ने इन्हे असली कोरोना वरियर्स बताया।
लाकॅ डाउन के बीच आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री और स्वयं मास्क बना कर कर , गांव गांव एवं क्षेत्र के सभी लोगो को अधिक से अधिक मात्रा में मास्क का वितरण किया | इसके साथ ही बिना मास्क के सड़क पर चलने वाले लोगों को मास्क देकर उनसे इसका इस्तेमाल करने की अपील की गई। आर एस एस कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारी ओर से लॉक डाउन में लगातार अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है|
उत्तर प्रदेश :- ( शाहजहांपुर )
( रिपोर्टर ) :- अमन मिश्रा
परशुराम नगरी जलालाबाद में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर की पुष्प वर्षा
शाहजहांपुर :- देश मे विषम परिस्थितियों में आम जनमानस की सेवा के लिए परशुराम नगरी जलालाबाद शाहजहांपुर मे :-
श्री विनय शर्मा - समाजसेवी
श्री वीरेन्द्र मिश्रा - विभाग संघ चालक,
श्री चंदन जी - सह विभाग प्रचारक,
श्री आर्येंद्र जी - तहसील ब नगर प्रचारक,
श्री अनिल सिंह - जिला प्रचारक, एवं
श्री गौरव प्रताप राघव - विश्व हिंदू परिषद तहसील
एवं अन्य कार्यकर्ताओ ने थाना प्रभारी रवि कुमार एवं C.O ब्रह्मपाल जी एवं सभी पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका मनोवल बढ़ाया एवं उनका सम्मान किया | इस दौरान महानगर प्रचारक ने इन्हे असली कोरोना वरियर्स बताया।
लाकॅ डाउन के बीच आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री और स्वयं मास्क बना कर कर , गांव गांव एवं क्षेत्र के सभी लोगो को अधिक से अधिक मात्रा में मास्क का वितरण किया | इसके साथ ही बिना मास्क के सड़क पर चलने वाले लोगों को मास्क देकर उनसे इसका इस्तेमाल करने की अपील की गई। आर एस एस कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारी ओर से लॉक डाउन में लगातार अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है|
No comments