राजधानी लखनऊ में फर्जी पुलिस वाला बन कर घूमने वाला वाला नटवरलाल रफ्तार
HTN Live
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
(ब्यूरो चीफ) अपराध यूपी :- सचिन कुमार श्रीवास्तव
राजधानी लखनऊ में फर्जी पुलिस वाला बनकर
घूमने बाला नटवरलाल गिरफ्तार
लखनऊ :-राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार सड़कों पर मुस्तैद है एवं शक्ति बनाए हुए हैं|एवं जिले के हर बॉर्डर पर हर चौराहे पर लगातार चेकिंग अभियान लगाए हुए हैं |राजधानी लखनऊ में चेकिंग के दौरान गोमती नगर इंस्पेक्टर धीरज सिंह एवं एसआई प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गोमती नगर क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान लगाये हुये |एवं लोगों को लॉक डाउन का पालन शक्ति से करने की अपील कर रहे है|गोमतीनगर मिठाई वाले चौराहे बैरियर पॉइंट में पकड़ा गया फ़र्ज़ी पुलिसकर्मी |
लॉकडाउन में आवाजाही के लिए बनाया था फ़र्ज़ी पुलिस आई कार्ड |
आई कार्ड में खुद को यूपी पुलिस का बनाया सिपाही |
पुलिस की वर्दी पहने आई कार्ड दिखा कर लाकॅडाउन में घूमने निकला निकला नटवरलाल |
विशाल खंड निवासी रज्जन सैनी को गोमतीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार |
अर्टिगा कार सवार पुलिस का लोगो और खुद को पुलिसकर्मी बता कर निकललता था रोज़ाना |
नटवरलाल प्रोपेर्टी डीलर रज्जन सैनी गिरफ्तार
अर्टिगा कार सवार UP 32 GR 9999 नटवरलाल को पुलिस ने किया मिठाई वाले चौरहे से चेकिंग के दौरान अरेस्ट किया गया|
मिठाई वाले चौरहे से बैरियर पॉइंट पर लगे एसआई प्रशांत कुमार समेत इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज सिंह की टीम ने किया गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
(ब्यूरो चीफ) अपराध यूपी :- सचिन कुमार श्रीवास्तव
राजधानी लखनऊ में फर्जी पुलिस वाला बनकर
घूमने बाला नटवरलाल गिरफ्तार
लखनऊ :-राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार सड़कों पर मुस्तैद है एवं शक्ति बनाए हुए हैं|एवं जिले के हर बॉर्डर पर हर चौराहे पर लगातार चेकिंग अभियान लगाए हुए हैं |राजधानी लखनऊ में चेकिंग के दौरान गोमती नगर इंस्पेक्टर धीरज सिंह एवं एसआई प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गोमती नगर क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान लगाये हुये |एवं लोगों को लॉक डाउन का पालन शक्ति से करने की अपील कर रहे है|गोमतीनगर मिठाई वाले चौराहे बैरियर पॉइंट में पकड़ा गया फ़र्ज़ी पुलिसकर्मी |
लॉकडाउन में आवाजाही के लिए बनाया था फ़र्ज़ी पुलिस आई कार्ड |
आई कार्ड में खुद को यूपी पुलिस का बनाया सिपाही |
पुलिस की वर्दी पहने आई कार्ड दिखा कर लाकॅडाउन में घूमने निकला निकला नटवरलाल |
विशाल खंड निवासी रज्जन सैनी को गोमतीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार |
अर्टिगा कार सवार पुलिस का लोगो और खुद को पुलिसकर्मी बता कर निकललता था रोज़ाना |
नटवरलाल प्रोपेर्टी डीलर रज्जन सैनी गिरफ्तार
अर्टिगा कार सवार UP 32 GR 9999 नटवरलाल को पुलिस ने किया मिठाई वाले चौरहे से चेकिंग के दौरान अरेस्ट किया गया|
मिठाई वाले चौरहे से बैरियर पॉइंट पर लगे एसआई प्रशांत कुमार समेत इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज सिंह की टीम ने किया गिरफ्तार।
No comments