महापौर संग कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाई ,सखी वैन को किया रवाना लखनऊ
HTN Live
आज दिनाँक 08/04/2020 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कमिश्नर मुकेश मेश्राम एवं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश संग नगर निगम लखनऊ द्वारा सेवा बस्तियों में निःशु,सल्क सैनिटरी पैड वितरित करने के लिए *'सखी वैन'* को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन सेवा बस्तियों में जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण करेगी। आज कुल 6 'सखी वैन' नगर निगम द्वारा रवाना की गई जिसमें 3 गाड़ियां पारा क्षेत्र में एवं 3 गाड़ियां मोती नगर क्षेत्र की मलिन बस्तियों में सैनिटरी पैड का वितरण करेंगी।
इसी प्रकार प्रतिदिन यह गाड़ियां अलग अलग क्षेत्रों में सैनिटरी पैड का वितरण करेगी।
*महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इस संक्रमण काल में लॉकडौन के चलते सेवा बस्तियों की जरूरतमंद किशोरियों और महिलाओं की समस्या को देखते हुए ही यह पहल की गई है ताकि आवश्यकतानुसार उनके घर तक सेनिटरी नैपकिन पहुँचाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि अभी यह वैन लॉकडौन की अवधि तक सभी सेवा बस्तियों में सैनिटरी नैपकिन का वितरण करेंगी। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम पर मिलने वाली मांग के अनुसार ही यह वितरण किया जाएगा, जिसका हेल्पलाइन नंबर 7052152608, 7905323611 है। जरूरतमंद किशोरियों और महिलाओं द्वारा इन नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है।*
इस वितरण में कई स्वयंसेवी संस्थाएं एवं पैड/ नैपकिन बनाने वाली कंपनियां भी सहयोग कर रही है। इस सखी प्रकोष्ठ का प्रभारी अपर नगर आयुक्त डॉ अर्चना द्विवेदी को और सह प्रभारी परियोजना अधिकारी निधि बाजपेयी को बनाया गया है।
इस अवसर पर महापौर संग अपर नगर आयुक्त श्री अमित कुमार जी,अपर नगर आयुक्त डॉ अर्चना द्विवेदी जी, डूडा की परियोजना निदेशक श्रीमती निधि वाजपेयी जी, मुख्य अभियंता विद्युत/अभियांत्रिकी श्री राम नगीना त्रिपाठी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आज दिनाँक 08/04/2020 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कमिश्नर मुकेश मेश्राम एवं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश संग नगर निगम लखनऊ द्वारा सेवा बस्तियों में निःशु,सल्क सैनिटरी पैड वितरित करने के लिए *'सखी वैन'* को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन सेवा बस्तियों में जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण करेगी। आज कुल 6 'सखी वैन' नगर निगम द्वारा रवाना की गई जिसमें 3 गाड़ियां पारा क्षेत्र में एवं 3 गाड़ियां मोती नगर क्षेत्र की मलिन बस्तियों में सैनिटरी पैड का वितरण करेंगी।
इसी प्रकार प्रतिदिन यह गाड़ियां अलग अलग क्षेत्रों में सैनिटरी पैड का वितरण करेगी।
*महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इस संक्रमण काल में लॉकडौन के चलते सेवा बस्तियों की जरूरतमंद किशोरियों और महिलाओं की समस्या को देखते हुए ही यह पहल की गई है ताकि आवश्यकतानुसार उनके घर तक सेनिटरी नैपकिन पहुँचाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि अभी यह वैन लॉकडौन की अवधि तक सभी सेवा बस्तियों में सैनिटरी नैपकिन का वितरण करेंगी। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम पर मिलने वाली मांग के अनुसार ही यह वितरण किया जाएगा, जिसका हेल्पलाइन नंबर 7052152608, 7905323611 है। जरूरतमंद किशोरियों और महिलाओं द्वारा इन नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है।*
इस वितरण में कई स्वयंसेवी संस्थाएं एवं पैड/ नैपकिन बनाने वाली कंपनियां भी सहयोग कर रही है। इस सखी प्रकोष्ठ का प्रभारी अपर नगर आयुक्त डॉ अर्चना द्विवेदी को और सह प्रभारी परियोजना अधिकारी निधि बाजपेयी को बनाया गया है।
इस अवसर पर महापौर संग अपर नगर आयुक्त श्री अमित कुमार जी,अपर नगर आयुक्त डॉ अर्चना द्विवेदी जी, डूडा की परियोजना निदेशक श्रीमती निधि वाजपेयी जी, मुख्य अभियंता विद्युत/अभियांत्रिकी श्री राम नगीना त्रिपाठी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments