युवा बुजुर्ग का युवाओं से आह्वाहन,मतभेद भुलाकर गरीबो की मद्दत को आगे आये
HTN Live
कोविड-19 कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गवर्नमेंट द्वारा लिए गए लॉक डाउन के निर्णय से बेरोजगार हुए दैनिक रोजगारों,मजदूरों के लिए न्यूनतम आवश्यकता भोजन का संकट खड़ा हो गया है।यद्यपि कि सरकार द्वारा इन गरीबो को मद्दत करने के अनेकों प्रयास किये जा रहे है परन्तु फिर भी कुछ लोग बंचित रह जा रहे है।ऐसी स्थिति में सक्षम आम नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह सरकार की मुहिम में सहयोग करे तथा बंचितो को न्यूनतम संशाधन उपलब्ध कराए।
बताते चले कि लखनऊ का गोमती नगर विस्तार क्षेत्र पाज़ कालोनी है।इन कालोनियों में घरों में काम करने वाली महिलाएं,स्ट्रीट वेंडर्स,अन्य वेंडर्स एवम सफाई कर्मी आसपास सड़क किनारे झुग्गियों में आवासित है।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन से यह लोग बेरोजगार हो गए है।75 वर्षीय बुजुर्ग इन गरीबो के मसीहा बनकर सामने आए और सरकारी सुविधाओं तथा विस्तार के अपार्टमेंट में आवासित लोगो के सहयोग से इन बेरोजगारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।75 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार पालीवाल के जुनून को देखते हुए कई युवक सहयोग के लिए आगे आये है,कुछ एनजीओ भी इनके सहयोग को आगे आये है।इन सभी के सहयोग से पालीवाल जी इन गरीब बस्तियों में भोजन के पैकेट वितरित कर रहे है।अनेको प्रयासों के बावजूद यह व्यवस्थाएं अपर्याप्त हो रही है।जागरूकता फैलाने एवम मद्दत उपलब्ध कराने के अनेकों प्रयासों के क्रम में 75 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार पालीवाल ने आज गोमती नगर विस्तार के सभी आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों , समाज सेवको एवम युवाओं से इन गरीबो को मद्दत करने के लिए आगे आकर सहयोग करने का अपील किया है।उन्होंने विभिन्न अपार्टमेंट में आवासित लोगो जो छोटे मोटे मतभेद के कारण बटे है,से अपील किया कि यह राष्ट्रीय आपदा जैसी स्थिति है,मतभेद भुलाकर एकजुड़ होकर सामना करे,आगे बढ़े,शयिग करे।
गोमती नगर विस्तार में साफ सफाई की व्यवस्था और अबतक फॉगिंग व सेनिटेशन न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए पालीवाल जी ने नगर निगम एवम प्राधिकरण के अधिकारियों से बेहतर सफाई व्यवस्था एवम सेनिटेशन करने की अपील की है।साथी सहयोगी स्वयंसेवी राघवेंद्र सिंह ने एलडीए वीसी से वार्ता कर आपत्ति व्यक्त किया।वीसी एलडीए ने शीघ्र सेनिटेशन और सफाई कार्य तेज करने का भरोसा दिया।
युवा बुजुर्ग के आज के अभियान में सुलभ आवास के आस पास आवासित गरीबो में 1000 भोजन पैकेट वितरित किये गए।युवा वुजूर्ग ने आज सेवा देने वाले साथियों प्रेम शाही, मनोज राना, अंकुर मेहरा, राघवेंद्र सिंह, अशोक यादव, संजय तिवारी, अजित सिंह, संजय सिंह और अतुल मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए सभी युवाओं,सक्षम नागरिकों से इस मुसिबल कि घड़ी में तन मन एवम धन से सहयोग करने की अपील किया।उन्होंने *उदीयमान फाउंडेशन* के संस्थापक अभिषेख सिंह का सहयोग के लिए विशेष आभार ब्यक्त किया।
कोविड-19 कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गवर्नमेंट द्वारा लिए गए लॉक डाउन के निर्णय से बेरोजगार हुए दैनिक रोजगारों,मजदूरों के लिए न्यूनतम आवश्यकता भोजन का संकट खड़ा हो गया है।यद्यपि कि सरकार द्वारा इन गरीबो को मद्दत करने के अनेकों प्रयास किये जा रहे है परन्तु फिर भी कुछ लोग बंचित रह जा रहे है।ऐसी स्थिति में सक्षम आम नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह सरकार की मुहिम में सहयोग करे तथा बंचितो को न्यूनतम संशाधन उपलब्ध कराए।
बताते चले कि लखनऊ का गोमती नगर विस्तार क्षेत्र पाज़ कालोनी है।इन कालोनियों में घरों में काम करने वाली महिलाएं,स्ट्रीट वेंडर्स,अन्य वेंडर्स एवम सफाई कर्मी आसपास सड़क किनारे झुग्गियों में आवासित है।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन से यह लोग बेरोजगार हो गए है।75 वर्षीय बुजुर्ग इन गरीबो के मसीहा बनकर सामने आए और सरकारी सुविधाओं तथा विस्तार के अपार्टमेंट में आवासित लोगो के सहयोग से इन बेरोजगारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।75 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार पालीवाल के जुनून को देखते हुए कई युवक सहयोग के लिए आगे आये है,कुछ एनजीओ भी इनके सहयोग को आगे आये है।इन सभी के सहयोग से पालीवाल जी इन गरीब बस्तियों में भोजन के पैकेट वितरित कर रहे है।अनेको प्रयासों के बावजूद यह व्यवस्थाएं अपर्याप्त हो रही है।जागरूकता फैलाने एवम मद्दत उपलब्ध कराने के अनेकों प्रयासों के क्रम में 75 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार पालीवाल ने आज गोमती नगर विस्तार के सभी आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों , समाज सेवको एवम युवाओं से इन गरीबो को मद्दत करने के लिए आगे आकर सहयोग करने का अपील किया है।उन्होंने विभिन्न अपार्टमेंट में आवासित लोगो जो छोटे मोटे मतभेद के कारण बटे है,से अपील किया कि यह राष्ट्रीय आपदा जैसी स्थिति है,मतभेद भुलाकर एकजुड़ होकर सामना करे,आगे बढ़े,शयिग करे।
गोमती नगर विस्तार में साफ सफाई की व्यवस्था और अबतक फॉगिंग व सेनिटेशन न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए पालीवाल जी ने नगर निगम एवम प्राधिकरण के अधिकारियों से बेहतर सफाई व्यवस्था एवम सेनिटेशन करने की अपील की है।साथी सहयोगी स्वयंसेवी राघवेंद्र सिंह ने एलडीए वीसी से वार्ता कर आपत्ति व्यक्त किया।वीसी एलडीए ने शीघ्र सेनिटेशन और सफाई कार्य तेज करने का भरोसा दिया।
युवा बुजुर्ग के आज के अभियान में सुलभ आवास के आस पास आवासित गरीबो में 1000 भोजन पैकेट वितरित किये गए।युवा वुजूर्ग ने आज सेवा देने वाले साथियों प्रेम शाही, मनोज राना, अंकुर मेहरा, राघवेंद्र सिंह, अशोक यादव, संजय तिवारी, अजित सिंह, संजय सिंह और अतुल मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए सभी युवाओं,सक्षम नागरिकों से इस मुसिबल कि घड़ी में तन मन एवम धन से सहयोग करने की अपील किया।उन्होंने *उदीयमान फाउंडेशन* के संस्थापक अभिषेख सिंह का सहयोग के लिए विशेष आभार ब्यक्त किया।
No comments