पान मसाला , गुटखा के होलसेल के व्यापारी के घर पड़ा छापा , लाखों का माल बरामद
HTN Live
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
( ब्यूरो चीफ ) अपराध यूपी:- सचिन कुमार श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
( ब्यूरो चीफ ) अपराध यूपी:- सचिन कुमार श्रीवास्तव
पान मसाला, गुटखा के होलसेल कारोबारी के घर पर छापा, लाखों का माल बरामद
लखनऊ पुलिस में डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में गुरुवार की रात्रि विकास नगर थाना क्षेत्र में बतहा इलाके में पान मसाला, गुटखा के कारोबारी दिलीप कुमार सोनी के घर छापा मारा गया।
दिलीप के घर पर छापेमारी से पहले पुलिस को सूचना लगी थी कि शहर के विभिन्न हिस्सों में यहाँ से पान मसाला और गुटखा चोरी छिपे बेचा जा रहा है।इस छापेमारी के दौरान घर पर मौजूद लाखों का प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा बरामद हुआ है। पुलिस ने कारोबारी को हिरासत में ले लिया है | और पूछताछ कर रही है | विकास नगर थाने की पुलिस बल ने घर के चारों ओर घेरेबंदी कर रखी है |
पुलिस की ओर से लॉक डाउन के दौरान प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला बेचने पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा लिखा जायेगा | वही कारोबारी दिलीप से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जायेगा |
No comments