Breaking News

शाहजहांपुर पुलिस ने 6 गौकशी के आरोपियों पर गैंगस्टर लगा कर भेजा जेल

HTN Live
 संवाददाता अमन मिश्रा


शाहजहाँपुर। थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने इलाके के मोहल्ला गढ़ी गाडीपुरा निवासी शानू पुत्र अजीम व बाडीगांव निवासी सगे भाई नाजिम, नजीर व बच्चन तथा गढ़ीगाडीपुर निवासी सगे भाई शकील व मुन्ना कुरेशी के खिलाफ रामचन्द्र मिशन पुलिस द्वारा अलग अलग गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की गई। बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उक्त सभी आरोपी पहले भी कई बार गौकशी के मामलो में जेल भेजे जा चुके है। लेकिन वह हर बार जेल से निकलने के बाद फिर से गौकशी के धंधे में जुट जाते थे। यहीं नही इनके भय के कारण लोग इनके खिलाफ गवाही देने से भी डरते थे। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित चल रहा गढ़ीगाडीपुर निवासी लाला को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में फत्तेपुर पुलिस चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह चौहान, एस.आई रामानंद मिश्रा, का.ओमकार सिहं, लोकेंद्र प्रताप सिहं, नवल चौधरी, सुकेन्द्र यादव टीम में शामिल रहे।

No comments