Breaking News

भाजपा ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारी हर क्षेत्र में 2-2 प्रभारी नियुक्त

HTN Live
 राजधानी लखनऊ से रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर बृहस्पतिवार को हुई पहली बैठक में जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों पर चुनाव लड़ने पर आम सहमति जताई गई। हालांकि ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ। बैठक में सभी क्षेत्रों के लिए दो-दो प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई।
       प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों व जिलों के दो-दो नेताओं के साथ पंचायत चुनाव की व्यूह रचना पर गहन मंथन किया। इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक खुशहाली और विकास पहुंचाने के लिए पार्टी पंचायत चुनावों में सहभागिता करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के बारे में सोचती है। पंचायत चुनाव के माध्यम से ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण भी हो सकेगा जो राष्ट्र निर्माण व विकास के लिए कार्य करना चाहते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पंचायत चुनावों में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
        सुनील बंसल ने कहा कि सपा-बसपा ने पंचायत चुनावों में बाहुबली और धनाढ्य लोगों को सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव जितवाया। इससे भ्रष्टाचार बढ़ा है। अब आगामी पंचायत चुनावों में ऐसे लोग जीतकर आए जिनका लक्ष्य अपने क्षेत्र व गांवों के विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी योगदान करना हो। बंसल ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि वे पार्टी संगठन की योजना के अनुसार पंचायत चुनावों को लेकर मंडल, जिला, ब्लॉक स्तर तक अभी से संगठनात्मक ढांचा सुदृढ़ करने में जुटें।
      प्रदेश महामंत्री व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि अभी यह निर्णय नहीं हुआ कि पार्टी किस स्तर पर पंचायत चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह व अन्य पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

No comments