Breaking News

एसपी हेमराज मणि के नेतृत्व में बस्ती पुलिस को मिली कामयाबी

HTN Live

 बस्ती।


मुठभेड़ के दौरान बैंक लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे।

पुलिस ने 7 लाख 65 हजार 400 लूट के रुपयों के साथ किया 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार ।

पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरे विजय कश्यप ,मुमताज अली को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार।

 पुलिस ने अजय यादव, साबिर अली, साहब ,अल्ताफ अली हुसैन, इरशाद को भी किया गिरफ्तार।

लूट का मेन सरगना फिरोज उर्फ इरफान पठान उर्फ हीरू और सलमान उर्फ बटन की जल्द होगी गिरफ्तारी।

एसपी एसपी हेमराज मीना ने प्रेस कान्फ्रेंस कर किया घटना का खुलासा ।

आईजी आशुतोष कुमार ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए किया था 8 सदस्य टीम का गठन: एसपी हेमराज मीना

लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अभियुक्त बस्ती जिले में करने आए थे रेकी: एसपी हेमराज मीना

शातिर बदमाशों ने 6 दिसम्बर 2019 को बस्ती के मालवीय रोड पर स्थित ICICI  बैंक से 40 लाख 40 हज़ार 9 सौ रुपये की लूट की घटना को दिया था अंजाम।

शातिर बदमाशो ने महराजगंज जिले के फरेंदा में HDFC बैंक से 13 लाख 20 हज़ार रुपये की लूट की घटना को दिया था अंजाम।

पुलिस  ने आभियुक्तो के पास से असलहा और कारतूस भी किया बरामद।

 मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ सर्विलांस सेल सिद्धार्थनगर जिले के बांसी थाना के कोतवाल शैलेश सिंह पुरानी बस्ती थाना के थानाध्यक्ष सर्वेश राय बस्ती कोतवाल रामपाल यादव एसओजी टीम प्रभारी अवधेश राज सिंह स्वाट टीम के संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को किया गिरफ्तार।

 बैंक लूट कांड का खुलासा करने में सिद्धार्थनगर जिले के बासी कोतवाल शैलेश सिंह का रहा विशेष योगदान: एसपी हेमराज मीना

 घटना का खुलासा करने पर आईजी द्वारा जल्द ही किया जाएगा सम्मानित: एसपी

 एसपी ने घटना का खुलासा करने में पुलिस टीम को दिया 50 हज़ार रुपये का पुरस्कार ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एएसपी पंकज सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह रहे मौजूद।


No comments