Breaking News

जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन में नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा के साथ कि संयुक्त प्रेस कांफेंस

HTN Live


बस्ती सीमान्तर्गत वं उससे सटे हुए क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाया गया :डीएम आशुतोष निरंजन

नाला ,नाली सड़क ,पटरी और सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया गया था: जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन


शासन के आदेश पर जिला प्रशासन एवं नगर पालिका व पुलिस विभाग के सहयोग से हटाया जा रहा है अतिक्रमण : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन

अभी तक अनेक स्थानों पर अतिक्रमण को हटाया गया है :डीएम आशुतोष निरंजन

 प्रचार वाहन द्वारा अतिक्रमणकारियों से बार-बार अनुरोध किया जा रहा है कि सरकारी संपत्ति व नाला नाली सड़क पटरी पर से अपना अवैध अतिक्रमण हटा लें :डीएम आशुतोष निरंजन

अन्यथा पालिका प्रशासन जिला प्रशासन पुलिस के सहयोग से अवैध अतिक्रमण को हटा देगी जिसके जिम्मेदार अतिक्रमणकारियों की होगी:डीएम आशुतोष निरंजन

नाला, नाली, पटरी पर अवैध कब्जे को हटाने  के पश्चात जिला प्रशासन नगर पालिका के सहयोग से विक्रेताओं को व्यवसाय करने हेतु वेंडिंग जोन का चिन्हांकन किया  हैै: डीएम आशुतोष निरंजन

15 स्थानों पर पटरी व्यवसाइयों को शासनादेश के क्रम में 2×2 मीटर भूमि का प्रमाण पत्र देकर व्यवसाय हेतु आमंत्रित किया जाएगा :डीएम आशुतोष निरंजन

जीआईसी के पास सीतापुर आई अस्पताल से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक गेट तक,जीजीआईसी के पास पीपल के पेड़ से लेकर 42 मीटर 40 मीटर:डीएम आशुतोष निरंजन

कंपनी बाग चिंटू टेंट हाउस से लेकर जजेज कॉलोनी गेट तक ,कंपनी बाग विद्युत उपकेंद्र से लेकर सरकारी आवास तक,कंपनी बाग कृषि गोदाम से लेकर विमार्ट तक: डीएम आशुतोष निरंजन

सिंचाई विभाग के सामने सब्जी मंडी में 76 मीटर, चौधरी कामप्लेस कचहरी चौराहे से लेकर दुर्गा मंदिर तक 70 मीटर, कबीर तिराहा से लेकर महाराणा प्रताप के चौराहे तक:डीएम आशुतोष निरंजन

एसपी आवास के सामने दूसरी पटरी पर 180 मीटर, आईटीआई के पास दूसरे गेट से लेकर आरटीओ ऑफिस तक 68 मीटर,डॉक्टर सलीम के सामने आरटीओ ऑफिस विद्युत ट्रांसफार्मर से लेकर  36 मीटर:डीएम आशुतोष निरंजन

एनएचआई पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने कटरा 42 मीटर ,जिला उद्योग केंद्र कोतवाली के सामने 50 मीटर ,जिला पशु चिकित्सालय दक्षिण दरवाजा 40 मीटर:डीएम आशुतोष निरंजन

विद्युत ऑफिस के पास निकट चमन वाटिका मैरिज हॉल के पास 50 मीटर: डीएम आशुतोष निरंजन

वर्ष 2019- 20 में 14वां वित्त आयोग मध्य में जनपद के समस्त नगर निकाय में कुल 1893.06 लाख धनराशि प्राप्त हुई:डीएम आशुतोष निरंजन

जिसमें से 1344.06 लाख की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है:डीएम आशुतोष निरंजन

शेष धनराशि 549.12 लाख की कार्य योजना तैयार कर ली गई है: डीएम आशुतोष निरंजन

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडीएम रमेशचंद्र रहे मौजूद


No comments