Breaking News

Lucknow News :सिगरेट और जीवन

HTN Live


मनोज श्रीवास्तव की ✒️ से आज के समय में सिगरेट और जीवन
सम्पादकिय

मित्रों आज हम एक ऐसे विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं जो जीवन में हर व्यक्ति को जानना अति आवश्यक है। सिगरेट जीवन की सच्चाई है ,सिगरेट ही जीवन का असली चेहरा हैं, जिसने सिगरेट को ठीक-ठीक से नही समझा उसने जीवन को नही समझा ।जब तक सिगरेट में बत्ती होती हैं आदमी उसको अपने होठों से लगा कर रखता है
और जैसे उस सिगरेट की बत्ती गुल हुई ,वही आदमी जो उस सिगरेट को अपने सबसे अधिक संवेदनशील अंग से लगाये रखा था उसको (सिगरेट) अपने से दूर
फेंकने में देरी नही करता ,उसका
मन दूर करने से भी नही भरत वह उसको बहुत ही बेदर्दी से रगड़ कर उसका अस्तित्व को ही
खत्म कर देता है। दरशल इंसानों
की यही फ़ितरत ही हैं जब तक वह काम का होता हैं दुनिया उसको पलको पर बैठा कर रखती हैं काम निकलते ही उस को अपने हालात पर भी नही छोड़ते चोंच मार मार कर उसका
जीना दूभर कर देते हैं। इस लिए हर व्यक्ति को अपने अंदर बत्ती हमेशा बचा कर रखनी चाहिए ।यह दुनिया उतनी आसान नहीं है
जितना दिखता है ।हर व्यक्ति में कुछ न कुछ काबलियत जरूर होता हैं बस उसको पहचानने की जरूरत है जिसने पहचान लिया उसकी बत्ती कभी नहीं गुल होगी ।और जिसने अपनी काबलियत खुद नही समझ पाया उसका जीवन ही व्यर्थ है।
हमसे कोई अपनी कांसलिग  करवाना चाहता है तो संपर्क कर सकता हैं हो सकता हैं मैं आपके कुछ काम आ सकू । क्योंकि आग हर लकड़ी में होती है आग लगाने वाला चाहिए, झुकती हैं दुनिया झुकने वाला चाहिए।

No comments