पीडब्यू डी के दुकान व मकान तोड़ने के निर्देश दिए
HTN Live
रिपोर्ट - जय प्रकाश द्विवेदी
अयोध्या|
पीडब्यू डी ने दिए कड़े निर्देश।सड़क पर अतिक्रमण कर बनी दुकान एवं मकानों को तोड़कर हटाने के निर्देश,सोहावल चौराहे से सुचित्तागंज बाजार तक तोड़े जा रहे मकान,ढेमवा पुल से सड़क चौड़ीकरण होने का है मामला,गोण्डा से रायबरेली मार्ग तक अतिक्रमण हटाने का मामला,पीडब्यू डी ने जारी की एडवायजरी,21 सितम्बर तक बाजार वासियों को मिली अंतिम तारीख,सोहावल चौराहे से सुचित्तागंज बाजार तक सड़क की जमीन में बने मकानों को तोड़कर अतिक्रमण हटाने की एडवायजरी,बाजारवासी श्रमिकों एवं राजगीरों के साथ तोड़वा रहे अपना अपना मकान,मार्ग में दिख रहा स्पेस,बाजार में पसरा सन्नाटा।
रिपोर्ट - जय प्रकाश द्विवेदी
अयोध्या|
पीडब्यू डी ने दिए कड़े निर्देश।सड़क पर अतिक्रमण कर बनी दुकान एवं मकानों को तोड़कर हटाने के निर्देश,सोहावल चौराहे से सुचित्तागंज बाजार तक तोड़े जा रहे मकान,ढेमवा पुल से सड़क चौड़ीकरण होने का है मामला,गोण्डा से रायबरेली मार्ग तक अतिक्रमण हटाने का मामला,पीडब्यू डी ने जारी की एडवायजरी,21 सितम्बर तक बाजार वासियों को मिली अंतिम तारीख,सोहावल चौराहे से सुचित्तागंज बाजार तक सड़क की जमीन में बने मकानों को तोड़कर अतिक्रमण हटाने की एडवायजरी,बाजारवासी श्रमिकों एवं राजगीरों के साथ तोड़वा रहे अपना अपना मकान,मार्ग में दिख रहा स्पेस,बाजार में पसरा सन्नाटा।
Post Comment
No comments