उत्तरप्रदेश में समाजवादीपार्टी जनता के हितों की लड़ाई को और अधिक धार देने के लिए सड़क पर संघर्ष कर रही है।
HTN Live
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेशयादव ने नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन से शिष्टाचार भेंट कर सूबे में बदहाल कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया।
कल समाजवादी पार्टी के रामपुर से युवा विधायक अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेशउत्तमपटेल सहित विधायकगण और कार्यकर्ताओं को राजभवन का घेराव करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
सपा #महिलासभा ने उन्नाव पीड़िता के समर्थन में कल जीपीओ, लखनऊ से रैली निकाला और पीड़िता के लिए कैंडल जलाकर शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना किया गया। लखनऊविश्वविद्यालय में छात्रसभा के नौजवानों ने उन्नाव की घटना के विरोध में पुतला फूंक कर विरोध भी दर्ज कराया।
समाजवादी पार्टी का यही असल चरित्र रहा है कि सरकार की दोषपूर्णनीतियों, गलतफैसलों और जनताकेउत्पीड़न के मामले को लेकर हमेशा सरकार को झुकने पर मजबूर किया है।
समाजवादी विचारधारा समाज में #कमजोरतबके के हक और हिस्सेदारी को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को खुशहाल बनाने की नीतियों में भरोसा करती है।#समाजवाद का उद्देश्य ही समता और सम्पन्नता है।
लेकिन वर्तमान #केंद्र और राज्यसरकार के सत्ताधारी दल की नीतियां घृणा और नफरत फैलाने वाली है।जिसका परिणाम गम्भीर असंतोष के रूप में उजागर हो रहा है।
ऐसे में मौजूदा प्रदेश सरकार ये जान ले कि जनता की उपेक्षा और विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों का उत्पीड़न का जवाब समाजवादी सड़क से सदन तक मजबूती से देंगे।दुर्भावना से ग्रस्त होकर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों का उत्पीड़न बंद होना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेशयादव ने नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन से शिष्टाचार भेंट कर सूबे में बदहाल कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया।
कल समाजवादी पार्टी के रामपुर से युवा विधायक अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेशउत्तमपटेल सहित विधायकगण और कार्यकर्ताओं को राजभवन का घेराव करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
सपा #महिलासभा ने उन्नाव पीड़िता के समर्थन में कल जीपीओ, लखनऊ से रैली निकाला और पीड़िता के लिए कैंडल जलाकर शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना किया गया। लखनऊविश्वविद्यालय में छात्रसभा के नौजवानों ने उन्नाव की घटना के विरोध में पुतला फूंक कर विरोध भी दर्ज कराया।
समाजवादी पार्टी का यही असल चरित्र रहा है कि सरकार की दोषपूर्णनीतियों, गलतफैसलों और जनताकेउत्पीड़न के मामले को लेकर हमेशा सरकार को झुकने पर मजबूर किया है।
समाजवादी विचारधारा समाज में #कमजोरतबके के हक और हिस्सेदारी को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को खुशहाल बनाने की नीतियों में भरोसा करती है।#समाजवाद का उद्देश्य ही समता और सम्पन्नता है।
लेकिन वर्तमान #केंद्र और राज्यसरकार के सत्ताधारी दल की नीतियां घृणा और नफरत फैलाने वाली है।जिसका परिणाम गम्भीर असंतोष के रूप में उजागर हो रहा है।
ऐसे में मौजूदा प्रदेश सरकार ये जान ले कि जनता की उपेक्षा और विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों का उत्पीड़न का जवाब समाजवादी सड़क से सदन तक मजबूती से देंगे।दुर्भावना से ग्रस्त होकर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों का उत्पीड़न बंद होना चाहिए।
No comments