किशोर को हत्या के उद्देश्य से पीटा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
HTN Live
शाहजहांपुर। आरसी मिशन थाना क्षेत्र के गांव रौसर कोठी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक दिन पूर्व ही उसका पड़ोस में रहने बाले एक युवक से विवाद हो गया था। उक्त युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई लगा दी थी। परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए थाने में शव को लाकर रख दिया और जमकर प्रदर्शन किया। आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। थाना आरसी मिशन के गांव रौसर कोठी निवासी नरेश के पुत्र शुभम (17) का गांव के ही चाइना उर्फ रंजीत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। परिजनों के मुताबिक 17 अगस्त को शुभम हरदोई बाईपास चौराहे से 500 मीटर दूर रिफायत के भट्टे से गुजर रहा था। तभी चाइना ने अपने साथियों सहित उसे घेर लिया और गुप्तांगों व पेट पर लात घूंसों से जमकर प्रहार किया। मारपीट से उसकी हालत बिगड़ गई। नरेश के मुताबिक उसने थाने में तहरीर दी। लेकिन एक स्थानीय नेता की पैरवी के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। रविवार को शुभम की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हिये शव को थाने पर लाकर रख दिया और जमकर प्रदर्शन किया। प्रभारी एसओ दिलीप सिंह चौहान ने जैसे तैसे समझाकर बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। घटना की तहरीर के आधार पर चाइना उर्फ रंजीत के समेत तीन चार अज्ञात गैर इरादतन हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
शाहजहांपुर। आरसी मिशन थाना क्षेत्र के गांव रौसर कोठी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक दिन पूर्व ही उसका पड़ोस में रहने बाले एक युवक से विवाद हो गया था। उक्त युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई लगा दी थी। परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए थाने में शव को लाकर रख दिया और जमकर प्रदर्शन किया। आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। थाना आरसी मिशन के गांव रौसर कोठी निवासी नरेश के पुत्र शुभम (17) का गांव के ही चाइना उर्फ रंजीत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। परिजनों के मुताबिक 17 अगस्त को शुभम हरदोई बाईपास चौराहे से 500 मीटर दूर रिफायत के भट्टे से गुजर रहा था। तभी चाइना ने अपने साथियों सहित उसे घेर लिया और गुप्तांगों व पेट पर लात घूंसों से जमकर प्रहार किया। मारपीट से उसकी हालत बिगड़ गई। नरेश के मुताबिक उसने थाने में तहरीर दी। लेकिन एक स्थानीय नेता की पैरवी के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। रविवार को शुभम की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हिये शव को थाने पर लाकर रख दिया और जमकर प्रदर्शन किया। प्रभारी एसओ दिलीप सिंह चौहान ने जैसे तैसे समझाकर बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। घटना की तहरीर के आधार पर चाइना उर्फ रंजीत के समेत तीन चार अज्ञात गैर इरादतन हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
No comments