Breaking News

बड़ी संक्षप्ति खबर लखनऊ से

HTN Live



आईएएस अफसर की दबंगई लगातार जारी,

चिनहट थाना में निकट कठौता झील स्थित रोहित रेजीडेंसी में रहने वाले आईएएस अवैध रूप से आज फिर शुरू कराया कंस्ट्रक्शन का कार्य,

पूर्व में आईएस ने जबरन बंद कराया था आपातकालीन रास्ता,

आज फिर दोबारा कार्य शुरू होने ने लोगों ने शुरू किया हंगामा,

आईएस की दबंगई के सामने लगातार बेबस नजर आ रही चिनहट पुलिस।




राजधानी के विभिन्न इलाकों में लूट की सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरे चढ़े आलमबाग पुलिस के हत्थे,
लुटेरों के पास से लुटे गये जेवर, बाइक व तमंचा कारतूस समेत बरामद,

पूछताछ में लुटेरों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली,


पूर्व में भी कई बार यह लुटेरे जा चुके हैं जेल,

इंस्पेक्टर आनन्द कुमार शाही के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता,

एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस टीम हुई सफल।


ईद ए ग़दीर के मौके पर मंत्री मोहसिन रज़ा पहुचे शिया धर्म गुरु मौलाना आगा रूही से मिलने

ईद के मौके पर मौलाना से मिलने पहुचे मंत्री मोहसिन रजा

गले मिलकर दी मौलाना को ईद-ए-ग़दीर की बधाई

मंत्री मोहसिन रज़ा ने मौलाना से गले मिल कर आशीर्वाद लिया।

एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी की कड़ी कार्यवाही

दो लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज*

  पुलिस विभाग में रहकर पूरे मनोयोग और ईमानदारी से अपने कार्यों को न करने वाले 02 लापरवाह पुलिसकर्मियों को किया गया बर्खास्त

एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस विभाग की छवि को लगातार धूमिल करने वाले एवं ग़लत आचरण व व्यवहार के कारण विभागीय दायित्वों का निर्वहन न करने वाले आरक्षी 2324 सूर्य प्रसाद व आरक्षी 607 आलोक प्रताप सिंह को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

आरक्षी 2324 सूर्य प्रताप को अनावश्यक रूप से विगत 20 वर्षों से अनुपस्थित होने के कारण तथा आरक्षी 607 आलोक प्रताप सिंह वर्ष 2006 में घटित सोना लूट कांड में संलिप्त पाया गया था जिसमे बर्खास्तगी के उपरांत पुनः बहाल होकर वापस सेवा में आ गया था, जिसके विरूद्ध पुनः बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई।

एसएसपी लखनऊ द्वारा चेताया गया है कि सभी पुलिसकर्मी अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा, व मनोयोग से करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।


चौकी से नदारद चौकी इंचार्ज की लापरवाही से टूटी चौकी

नशेड़ी ने मचाया गड़ी कनौरा चौकी के बाहर उत्पात।

दो लोगों की मारपीट में चौकी का हुआ भारी नुकसान।

नशेड़ी अभिषेक गुप्ता ने चौकी पर की तोड़फोड़।

सूचना पर पहुंची पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी।

 थाना आलमबाग क्षेत्र में है गढ़ी कनौरा चौकी

रफ्तार ने छीनी बुजुर्ग की जान,

मोहनलालगंज में नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन बुजुर्ग को टक्कर मारकर हुआ फरार,

हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बुजुर्ग को घोषित किया मृत,

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम हाउस,

आरोपी वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस।


No comments