Breaking News

एफआइआर दर्ज कराने व सभी वैधानिक कार्रवाई करने का दिया निर्देशित

HTN Live

 संवाददाता
    हिन्दू अमन मिश्रा ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌Reporter  
पी•एम•आवास के नाम पर पैसा मांगना पड़ा महंगा
  अयोध्या बीकापुर ब्लॉक के ग्राम दशरथपुर निवासी मेघनाथ पुत्र नंदकिशोर ने जनता दरबार में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को शिकायती पत्र दिया।

 ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रता के बावजूद नाम कटा दिया गया। जिलास्तरीय अधिकारी से जांच कराने की मांग की।
     बताया कि दशरथपुर की पात्रता सूची में क्रमांक 13 पर उसका नाम है। रहने के लिए मात्र छप्पर है।
      ग्रामप्रधान के पुत्र अनिल पाल सारे कार्य निपटाते हैं। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए 10 हजार रुपया की मांग की गई। इंकार करने पर पंचायत सचिव ने पक्का मकान होने की रिपोर्ट लगवा उसे अपात्र दर्शा दिया। अपात्र बद्रीप्रसाद पाल को उसके स्थान पर आवास का पात्र दर्शा दिया।   

जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक, ग्राम विकास अभिकरण को एफआइआर दर्ज कराने व सभी वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। सात दिन में पात्रता के अनुसार शिकायतकर्ता को योजना से लाभांवित करने के लिए भी निर्देशित किया।

No comments