लाख प्रयासों के बाद भी योगी सरकार में गौमांस की तस्करी का खेल जारी है
HTN Live
जे पी द्विवेदी उप सम्पादक
शाहजहांपुर । लाखों प्रयास के बाद भी योगी सरकार में गौमांस की तस्करी का खेल जारी है। इसी कड़ी में निगोही पुलिस ने गौमांश से भरी एक कार बरामद की साथ ही मौके से तीन कसाइयों को भी गिरफ्तार किया। एक आरोपी मौके से भाग गया। इस मामले में एक ग्राम प्रधान के भाई के शामिल होने की बात पकड़े गए कार चालक द्वारा कुबूल की गई, लेकिन पुलिस ने उसके इस मामले में शामिल नही किया।
जानकारी के अनुसार निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया ऊदभानपुर के पास गौमांस से भरी लग्जरी कार पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से तीन आरोपियों को पकड़ किया जबकि उनका एक साथी मौके से भाग गया। पकड़े गए आरोपियों में निगोही के ग्राम पिपरिया उदयभानपुर निवासी मोनीश पुत्र नबी हसन, गाड़ी ड्राइवर बरेली के थाना इज्जतनगर के ग्राम फरतापुर निवासी आरिफ पुत्र अब्दुल तथा बरेली का ही रहने वाला उसका साथी आसिफ पउतर सत्तार अली हैं। उनका फरार साथी सलीम की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए तीनो तस्करों को जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान कार ड्राइवर आरिफ ने बताया कि उसको ऊनकला के प्रधान के भाई अनीस खाँ ने तीन बार गाड़ी मंगवाई और माल सप्लाई करवाया। रात भी वह अनीस के कहने पर ही गाड़ी लाया था, अनीस ने उससे कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी उसकी रहेगी कोई हाथ भी नही लगाएगा। ड्राइवर के बयान के बाद भी अभी तक पुलिस ने ग्राम प्रधान के भाई से पूछताछ करता तक जरूरी नही समझा है।
जे पी द्विवेदी उप सम्पादक
शाहजहांपुर । लाखों प्रयास के बाद भी योगी सरकार में गौमांस की तस्करी का खेल जारी है। इसी कड़ी में निगोही पुलिस ने गौमांश से भरी एक कार बरामद की साथ ही मौके से तीन कसाइयों को भी गिरफ्तार किया। एक आरोपी मौके से भाग गया। इस मामले में एक ग्राम प्रधान के भाई के शामिल होने की बात पकड़े गए कार चालक द्वारा कुबूल की गई, लेकिन पुलिस ने उसके इस मामले में शामिल नही किया।
जानकारी के अनुसार निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया ऊदभानपुर के पास गौमांस से भरी लग्जरी कार पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से तीन आरोपियों को पकड़ किया जबकि उनका एक साथी मौके से भाग गया। पकड़े गए आरोपियों में निगोही के ग्राम पिपरिया उदयभानपुर निवासी मोनीश पुत्र नबी हसन, गाड़ी ड्राइवर बरेली के थाना इज्जतनगर के ग्राम फरतापुर निवासी आरिफ पुत्र अब्दुल तथा बरेली का ही रहने वाला उसका साथी आसिफ पउतर सत्तार अली हैं। उनका फरार साथी सलीम की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए तीनो तस्करों को जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान कार ड्राइवर आरिफ ने बताया कि उसको ऊनकला के प्रधान के भाई अनीस खाँ ने तीन बार गाड़ी मंगवाई और माल सप्लाई करवाया। रात भी वह अनीस के कहने पर ही गाड़ी लाया था, अनीस ने उससे कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी उसकी रहेगी कोई हाथ भी नही लगाएगा। ड्राइवर के बयान के बाद भी अभी तक पुलिस ने ग्राम प्रधान के भाई से पूछताछ करता तक जरूरी नही समझा है।
No comments