Breaking News

आज उत्तर प्रदेश की दिन भर की बड़ी संक्षिप्त खबरें

HTN Live

 टप्पेबाज ने राइस मिलर के साढ़े आठ लाख रुपये उड़ाए

अयोध्या ।शहर में घूम रहे टप्पेबाजों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। एक राइस मिलर से साढ़े आठ लाख रुपये की दिनदहाड़े टप्पेबाज की गई। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के सबसे वीआइपी इसके सिविल लाइन में अपराह्न की है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन टप्पेबाज का सुराग नहीं लगा सकी।
 रौनाही थाना क्षेत्र के सुचित्तागंज निवासी राइस मिलर लालजी जायसवाल सोमवार को अपने व्यवसायिक कार्य से आए थे। कार से वह फतेहगंज गए और रुपये की वसूली करके वापस जा रहे थे। सिविल लाइन स्थित एक बैंक के बाहर वह कार लेकर खड़े थे, तभी बाइक से पहुंचे एक युवक ने कार पंचर होने की बात उन्हें बताई। लालजी कार से उतर कर पंचर की पुष्टि करने लगे। कार पंचर नहीं थी। वे वापस कार में बैठने लगे तो देखा कि रुपये से भरा बैग लापता था। टप्पेबाज बैग लेकर चंपत हो चुका था।
    कोतवाल नितीश श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर बैंक और आसपास की दुकानों पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। शहर में वाहन चेकिग कराई जा रही है। टप्पेबाजी की घटना से व्यापारी को बड़ी आर्थिक क्षति पहुंची है।
 ▪कोतवाल ने बताया कि बैंक में छानबीन गई की है। सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। शहर में नाकेबंदी कराई गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 12-13 अगस्त को रूस दौरे पर जाएंगे 

व्लादिवोस्तोक के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे सीएम योगी

यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, गोवा, असम राज्यों का डेलिगेशन जाएगा

केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल भी व्लादिवोस्तोक जाएगा

विभिन्न क्षेत्रों में रूस और भारत के सहयोग पर विचार-विमर्श किया जाएगा

दो सफल ग्राउंड ब्रेकिंग के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह की तैयारी में जुटे

इस साल के अंत में होगा तीसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह

अगले साल होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट

पहले यूपी इन्वेस्टर मीट में हुआ था चार लाख 68 हजार करोड़ का एमओयू

दो शिलान्यास समारोह से प्रदेश में एक लाख 26 हजार करोड़ के 371 प्रोजेक्ट पर शुरू हुए काम

50 से अधिक जिलों में पहुंची निवेश परियोजनाएं

अब फोकस एमओयू के बाकी बचे प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने पर

 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया इस दिशा में काम करने का निर्देश

 ग्लोबल समिट और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 की तैयारी साथ साथ चलेगी

वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए कार्य योजना बनाने का फरमान



योगी सरकार में नहीं  है सुरक्षित साधु भूमि विवाद  में भू माफियाओं ने

फर्रुखाबाद। साधु की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी

योगी सरकार में नहीं है सुरक्षित बाबा एक  और बाबा पर  पुलिस का कहर जारी है दूसरी तरफ भू माफिया  जमीन पर कब्जा को

की साधु की हत्या मौके पर पहुंचे साधु के परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप

2 दिन पहले पुलिस से की थी शिकायत अगर की होती कार्रवाई

तो नहीं होती साधु की हत्या घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ अनिल मिश्रा मौके पर

साधु के परिजनों में पुलिस खिलाफ भारी रोष

मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नीमकरोरी रेलवे स्टेशन के निकट का मामला

साधुओं में पुलिस के खिलाफ भारी रोष

ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर 

सपा के कद्दावर नेत आज़म खान, की जौहर यूनिवरसिटी में भारी पुलिस बल के साथ सीओ सिटी ने मारा छापा, जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर मुमताज़ लाइब्ररी के अंदर पुलिस टीम कर रही है सरचिंग, पुलिस को मिली है कोई  सूचना, पुलिस की कार्यवाही जारी,


उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स के लिए सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर

होमगार्ड को उत्तर प्रदेश पुलिस जवानों के न्यूनतम वेतनमान के बराबर मिलेगा वेतनमान...


सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगायी मुहर....

राज्य के करीब एक लाख होमगार्ड्स को होगा फायदा....

अभीतक 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से होता था भुगतान...

अब लगभग 800 रु प्रतिदिन मिलेगा....

कोर्ट ने 2016 से एरियर का भुगतान करने का आदेश दिया है
अपने परिजनों से बिछड़े बुजुर्ग को पुलिस ने मिलाया

अयोध्या । जनपद के कोतवाली अयोध्या क्षेत्र अंतर्गत जनपद प्रयागराज के थाना सराय इनायत के गोतांवा निवासी एक बुजुर्ग रामनाथ पुत्र गोकुल, जो अपने परिजनों के साथ अयोध्या में दर्शन पूजन करने आये थे, इसी दौरान वह अपने परिजनों से बिछड़ गये। जिसे पुलिस ने परिजनों से मिलाया।
      पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रात: करीब 9:00 बजे एक बुजुर्ग बाबा मेले से भटकते हुए कोतवाली अयोध्या आए, जहाँ उनसे महिला हेल्पडेक अधिकारी ने उनसे बात की, बाबा ने अपना नाम श्री राम नाथ पुत्र श्री गोकुल निवासी ग्राम गोतांवा थाना सराय इनायत जिला प्रयागराज बताया । और बताया कि वो अपने परिजनों के साथ दर्शन करने आये थे, मेले में घूमने के दौरान वो परिवार से बिछड गये है और सुबह 7:00 बजे से भटक भटक कर अभी आपके पास मदद के लिए आया हूँ, कृपया मेरी मदद कीजिये मैं बहुत परेशान हू। यह कहते हुए वो बुजुर्ग व्यक्ति रोने लगे , उन्हें रोता हुआ देख कर महिला हेल्पडेक पर मौजूद महिला कांस्टेबल सादिया फारूखी ने बाबा को समझाया कि बाबा आप परेशान मत होहिये हम आपकी मदद करेंगे।   
▪ महिला कांस्टेबल द्वारा बुजुर्ग को ढांढस बताते हुए चाय नाश्ता कराया गया एवं महिला कांस्टेबल सादिया फारूखी द्वारा थाने पर मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर पुनीत पाठक से सहयोग लेकर एवं कांस्टेबल मुंशी अंकित सिंह से सहयोग लेकर बुजुर्ग द्वारा बताए गए संबंधित थाने का सीयूजी नंबर मिलाया, वहां बात करके बुजुर्ग के बारे में सब बात बताते हुए बुजुर्ग के निवास स्थान पर एक सिपाही भेजकर साथ में आए लोगों का नंबर लेने हेतु आग्रह किया गया। (cug नंबर 94544 02849) वहां के प्रभारी महोदय द्वारा तत्काल एक सिपाही भेज कर बुजुर्ग के परिजनों एवं साथ में आए पड़ोसी गांव के लोगों का नंबर लेकर फोन करके थाना कोतवाली अयोध्या बुलाया गया, जिसमें पड़ोसी दिनेश राम पति एवं अन्य कई लोग आए तथा उन्हें बुजुर्ग से मिलवाया गया ।
 ▪परिजनों के आते ही बुजुर्ग बाबा अपने आंसू नहीं रोक पाए एवं भाव विभोर हो गए तथा उन्होंने अपनी करुण शब्दों में महिला ऑफिसर सादिया फारुकी एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं समस्त पुलिस बल का धन्यवाद किया।


सीतापुर ब्रेक केशव ग्रीन सिटी की कल से हो रही जांच !

5 घंटे से ज्यादा हुई जांच !

कानूनगो लेखपाल मौके पर पहुंचे !

नदी के क्षेत्रफल को नापा गया !

लक्ष्मणपुर से इलसिया ग्रंट तक हुई नदी की जांच !

नदी तक हो गया केशव ग्रीन का निर्माण !

सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस की भूमिका भी संदिग्ध !

कमर्शियल नक्शे पास कर आवसीय बना कर बेचा गया !

रजिस्टार ऑफिस सीतापुर के बाबू भी है रजिस्ट्रियों में संलिप्त 

No comments