जगन्नाथ रथ महोत्सव में मोबिवाक कर सकेंगे युवा फोटोग्राफर -पहली बार युवाओं को जोड़ने की अनोखी पहल, मोबाइल से शौकीन फोटोग्राफर जीत सकेंगे उपहार
HTN Live
-माधव मंदिर जगन्नाथ रथ महोत्सव की तैयारी तेज, चार जुलाई को सुबह 10 बजे से शुरू होगी यात्रा
संज्ञा शर्मा ब्यूरो प्रमुख लखनऊ
माधव मंदिर जगन्नाथ रथ महोत्सव की तैयारी तेज हो गई है। चार जुलाई को सुबह निकलने वाली रथयात्रा डालीगंज स्थित माधव मन्दिर से निकलेगी। कार्यक्रम संयोजक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि इस बार लखनऊ शहर पहली बार युवाओं को रथ यात्रा कार्यक्रम से जोड़ने के लिए फेसबुक पेज पर मोबिलोग्राफर ग्रुप की मदद ली गई है।
उनका कहना है कि मोबिवाक मोबाइल से फोटोग्राफी के शौकीन फोटोग्राफर के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें हजारों का पुरस्कार संस्थान की ओर से दिया जाएगा। मोबिवाक कि शुरुआत माधव मंदिर डालीगंज से चार जुलाई को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक आपने मोबाइल से रथ यात्रा के दौरान खिंची गयी फोटो को mobiwalk.rathyatra@gmail.com पर पांच जुलाई की शाम मेल करना होगा। सर्वश्रेष्ठ फोटो के चुनाव के बाद पांच श्रेणी में पुरस्कार सात जुलाई को माधव मंदिर में वितरित किया जाएगा।
फरूवाही नृत्य रहेगा आकर्षण
अयोध्या नगरी से शीतला वर्मा की चौदाह सदस्यीय टीम फरुवाही नृत्य की प्रस्तुति देगी। नासिक का ढोल, जालंधर के पंजाबी ढोल, राजस्थानी छत्तर बैंड और पवन मिश्रा का भजनों का भी आनंद रथ यात्रा के दौरान मिलेगा।
गोमती को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया जाएगा
आदि मां गोमती के जल अभिषेक के साथ गोमती को स्वच्छ रखने का संकल्प कराया जाएगा। रथ यात्रा महोत्सव में एक रथ पर सवार बच्चे लाल वस्त्र धारण किये और एक हाथ गदा लिए जय श्रीराम के जयकारे लगते चलेंगे।
संगीतमय सुंदरकाण्ड कर भावविभोर हुए भक्त
श्रीमाधव मंदिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ सयोजक सुधा शंकर वाजपाई, रंजन लाल गुप्ता, विनोद कुमार त्रिपाठी, विशम्भर शर्मा ने श्रीमाधव मन्दिर परिसर उपस्थित भक्तों ने सामुहिक रुप से सुन्दरकाण्ड पाठ कराया। जिसमे श्री राधा माधव सेवा संस्थान के पदाधिकारी भारत भूषण गुप्ता, बिहारी लाल साहू, ओंकार जायसवाल, राकेश साहू, दीपक मेंहरोत्रा, श्याम जी साहू, मनीष गुप्ता, माया आनन्द, दिनेश अग्रवाल ने सुन्दर काण्ड का पाठ किया।
No comments