श्रावस्ती में अन्तर जनपदीय चोरो के गिरोह का पर्दाफाश
HTN Live
जनपद श्रावस्ती। दिनांक 20.जुलाई अन्तर जनपदीय चोरो के गिरोह का पर्दाफाश 1.100 किलो ग्राम नाजायज चरस (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1.25 करोड़) व 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ चोरी के 12 अदद मोबाईल,04 अदद लोकल पंखे, 01 इनवर्टर, 01 बैटरा, व 4550 रूपये बरामद व 01 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद में अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के एसपी स्पेशल टीम व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री हौसला प्रसाद के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 19.07.2019 को थानाध्यक्ष राजकुमार पाणडेय मय हमराह के थाना सोनवा मय हमराह क्षेत्र भ्रमण पर थे तथा दोपहर को करीब 12.25 बजे उत्तमापुर मोड़ के पास पहुंचे तभी 01 मोटरसाईकिल नं0 यूपी 40 आर 7539 उत्तमापुर मोड़ के पास से ही पुलिस की गाड़ी के सामने पहुंचते ही मोटरसाईकिल के पास खड़ा एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर मौके से भाग गया दूसरा व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर मोटरसाईकिल स्टार्ट कर वहाँ से भागने लगा। वाहन को घेर घार कर पड़क लिया गया, मोटर साईकिल चालक पूछताछ के दौरान अपना नाम 1.बाबूराम पासी पुत्र विद्याराम नि0 डुहरू थाना को0देहात जनपद बहराइच बताया तथा भागे हुए अपने साथी का नाम दद्दन पुत्र छेदन नि0 डूहरू थाना को0देहात जनपद बहराइच बताया तथा वाहन/जामा तलाशी के दौरान सभी गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1.100 किलोग्राम नाजायज चरस व 12 अदद मोबाईल,04 अदद लोकल पंखे, 01 इनवर्टर, 01 बैटरा व 4550 रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दिनांक 19.07.2019 को अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सोनवा में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग नाम पता अभियुक्त-
1- मु0अ0सं0 103/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम बाबूराम पासी पुत्र विद्याराम नि0 डूहरू थाना को0देहात जनपद बहराइच
बरामदगी का विवरण-
1- 1.100 किलोग्राम नाजायज चरस (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1.25 करोड़)
2- 01 अदद मोटरसाईकिल नं0 यूपी 40 आर 7539
पंजीकृत अभियोगों का अनावरण-
1- मु0 अ0 सं0 97/19 दिनांक 10.07.2019 थाना सोनवा
2- मु0अ0सं0 85/19 दिनांक 22.07.2019 थाना सोनवा
3- मु0अ0सं0 88/19 दिनांक 07.07.2019 थाना गिलौला
गिरफ्तारी टीम-
1- उ0नि0 श्री राजकुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष सोनवा
2- उ0नि0 श्री रत्नेश कुमार त्रिपाठी थाना सोनवा
3- उ0नि0 श्री रामप्रवेश यादव चौकी प्रभारी लक्ष्मननगर
4- का0 अमित मिश्रा थाना सोनवा
5- का0 कमलेश कुमार थाना सोनवा
जनपद श्रावस्ती। दिनांक 20.जुलाई अन्तर जनपदीय चोरो के गिरोह का पर्दाफाश 1.100 किलो ग्राम नाजायज चरस (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1.25 करोड़) व 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ चोरी के 12 अदद मोबाईल,04 अदद लोकल पंखे, 01 इनवर्टर, 01 बैटरा, व 4550 रूपये बरामद व 01 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद में अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के एसपी स्पेशल टीम व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री हौसला प्रसाद के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 19.07.2019 को थानाध्यक्ष राजकुमार पाणडेय मय हमराह के थाना सोनवा मय हमराह क्षेत्र भ्रमण पर थे तथा दोपहर को करीब 12.25 बजे उत्तमापुर मोड़ के पास पहुंचे तभी 01 मोटरसाईकिल नं0 यूपी 40 आर 7539 उत्तमापुर मोड़ के पास से ही पुलिस की गाड़ी के सामने पहुंचते ही मोटरसाईकिल के पास खड़ा एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर मौके से भाग गया दूसरा व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर मोटरसाईकिल स्टार्ट कर वहाँ से भागने लगा। वाहन को घेर घार कर पड़क लिया गया, मोटर साईकिल चालक पूछताछ के दौरान अपना नाम 1.बाबूराम पासी पुत्र विद्याराम नि0 डुहरू थाना को0देहात जनपद बहराइच बताया तथा भागे हुए अपने साथी का नाम दद्दन पुत्र छेदन नि0 डूहरू थाना को0देहात जनपद बहराइच बताया तथा वाहन/जामा तलाशी के दौरान सभी गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1.100 किलोग्राम नाजायज चरस व 12 अदद मोबाईल,04 अदद लोकल पंखे, 01 इनवर्टर, 01 बैटरा व 4550 रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दिनांक 19.07.2019 को अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सोनवा में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग नाम पता अभियुक्त-
1- मु0अ0सं0 103/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम बाबूराम पासी पुत्र विद्याराम नि0 डूहरू थाना को0देहात जनपद बहराइच
बरामदगी का विवरण-
1- 1.100 किलोग्राम नाजायज चरस (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1.25 करोड़)
2- 01 अदद मोटरसाईकिल नं0 यूपी 40 आर 7539
पंजीकृत अभियोगों का अनावरण-
1- मु0 अ0 सं0 97/19 दिनांक 10.07.2019 थाना सोनवा
2- मु0अ0सं0 85/19 दिनांक 22.07.2019 थाना सोनवा
3- मु0अ0सं0 88/19 दिनांक 07.07.2019 थाना गिलौला
गिरफ्तारी टीम-
1- उ0नि0 श्री राजकुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष सोनवा
2- उ0नि0 श्री रत्नेश कुमार त्रिपाठी थाना सोनवा
3- उ0नि0 श्री रामप्रवेश यादव चौकी प्रभारी लक्ष्मननगर
4- का0 अमित मिश्रा थाना सोनवा
5- का0 कमलेश कुमार थाना सोनवा
No comments