बड़ी संक्षप्ति खबर उत्तर प्रदेश से
HTN Live
एसपी ग्रामीण की प्रेसवार्ता
अयोध्या।
सपा नेता अखिलेश यादव की हत्या का मामला। मुख्य आरोपी आदित्य सिंह व अभिषेक सिंह गिरफ्तार।पुलिस टीम ने थाना महाराजगंज क्षेत्र के दतौली नहर के पास से दोनों को किया गिरफ्तार। हत्या में प्रयुक्त तमंचा बुलेट मोटरसाइकिल बरामद। 1 हफ्ते पूर्व थाना महाराजगंज के कनकपुर गांव के पास सपा नेता की गोली मारकर हुई थी हत्या।
राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।
*काकोरी थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला शौच करने गई के साथ दबंग का काकू व मुलायम ने की किया बलात्कार करने का प्रयास महिला द्वारा थाने पर दी गई बलात्कार करने के प्रयास की तहरीर लेकिन काकोरी पुलिस के द्वारा नहीं दर्ज किया गया मुकदमा* *उल्टा महिला के ऊपर ही दबाव बनाकर तहरीर को पुलिस ने बदलवाया महिला का आरोप नहीं सुनवाई हो रही है काकोरी थाने पर।*
प्रतापगढ़ में दारोगा और सिपाही चलवाते थे अवैध जुआ अड्डे!
जानकारी पर एसपी अभिषेक सिंह हुए सख्त।
दारोगा और सिपाही को किया निलम्बित।
मानिकपुर थाने के दारोगा राम आधार यादव और कांस्टेबल इंदल को एस पी ने किया निलम्बित।
एस पी के आदेश पर जुआ अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने मानिकपुर इलाके से बाईस जुआरियों को किया था गिरफ्तार।
कार समेत इक्कीस बाइक और हजारों रुपये हुए थे जुएं के अड्डे से बरामद।
स्थानीय पुलिस की शह पर चल था जुआ अड्डा।
एस पी की कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप।
दिल्ली- सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल का बयान- प्रियंका गांधी को रोकना गलत है,सभी नेता सोनभद्र जा सकते हैं,सुख-दुख में मुलाकात करनी चाहिए , अफसरों की लापरवाही से हिंसा हुई , सोमवार को CM से मुलाकात करेंगे, दिल्ली से सोनभद्र रवाना हुए पकौड़ी लाल।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान- प्रियंका के रोके जाने पर बोले दिनेश शर्मा, प्रियंका के जाने से माहौल खराब होगा , कानून व्यवस्था के मद्देनजर रोका गया , बिना मुद्दे के विपक्ष हंगामा कर रहा है-शर्मा
➡ लखनऊ- चांद-सितारे वाले झंडे पर बैन की मांग का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा, नोटिस देकर 2 हफ्ते में कोर्ट ने जवाब मांगा, वसीम रिजवी ने दाखिल की थी याचिका, झंडे का इस्लाम से संबंध नहीं- वसीम रिजवी, 'ये झंडा पाक की मुस्लिम लीग का झंडा है'।
➡लखनऊ- विधान परिषद में अहमद हसन का बयान, आजम खान का उत्पीड़न हो रहा है , अखिलेश ने जांच कमेटी बनाई थी , 'हमारे जाने से पहले केस दर्ज किए गए', जांच के पहले ही 10 केस दर्ज हुए- हसन
➡ लखनऊ- सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या का मामला, कमिश्नर,ADG वाराणसी ने जांच रिपोर्ट सौंपी, मुख्यमंत्री योगी को जांच रिपोर्ट सौंपी दी है, तहसील,थाने स्तर से बड़ी लापरवाही हुई थी, सीओ से लेकर थाना प्रभारी जिम्मेदार-रिपोर्ट, तहसील अफसरों की भूमिका पर सवाल उठे, पिछले साल भी इस जमीन पर विवाद हुआ, जमीन पर फसल काटने को लेकर विवाद था, रिपोर्ट के आधार पर अफसरों पर एक्शन होगा
मुख्यमंत्री योगी पुलिस-प्रशासन से नाराज हैं, समय रहते समाधान होता तो घटना ना होती, 10 लोगों की हत्या में कई अफसर जिम्मेदार, किसी अफसर ने सुलझाने की कोशिश नहीं की, मामला टालते रहे और इतनी बड़ी घटना हुई, जिम्मेदार अफसर बर्खास्त किए जाएंगे- सूत्र
➡लखनऊ- सोनभद्र मामले में सीएम योगी की कार्रवाई, एसडीएम,सीओ और थाना प्रभारी निलंबित, घोरावल के एसडीएम निलम्बित किए गए, सीओ घोरावल,एसओ घोरावल भी निलंबित, जांच रिपोर्ट के बाद सीएम ने कार्रवाई की, विस्तृत जांच के लिए 3 सदस्यों की कमेटी, पूर्व राजस्व अफसरों की जांच की जाएगी, राजस्व अभिलेखों की जांच कराई जाएगी, सीएम योगी ने 10 दिन में रिपोर्ट मांगी है
➡झांसी - चेकिंग के दौरान चालान काटने पर हंगामा, भाजपा कार्यकर्ता के समर्थन में पहुंचे लोग, समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता, भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच कहासुनी, BJP नेताओं से डरकर पुलिस मौके से हटी, हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, झांसी के इलाइट चौराहे का मामला
➡ग्रेटर नोएडा- प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, रास्ता बंद करने के विरोध में धरना प्रदर्शन, रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना , आदर्श इंटर कॉलेज का रास्ते बंद होने का विरोध, छात्रों को ज्यादा दूरी तयकर जाना होता स्कूल, कॉलेज का मेनगेट खोलने की मांग कर रहे मांग, दादरी थाना क्षेत्र के रायपुर बांगर का मामला
➡मिर्जापुर- पुलिस ने प्रियंका गांधी को लिया हिरासत, प्रियंका को चुनार गेस्ट हाउस ले गई पुलिस, चुनार गेस्ट हाउस ले गई मिर्जापुर पुलिस।
➡प्रयागराज- प्रयागराज जिले ने अपराध हुआ बेकाबू, अपराधियों में नहीं बचा पुलिस का खौफ, एक दिन में 2 सरकारी कर्मचारियों की हत्या , रेलवे कर्मचारी और एक बैंक मैनेजर की हत्या, रेलवे कर्मचारी की घर के सामने हत्या की, बैंक मैनेजर की भी दिनदहाड़े हत्या की गई, बैंक मैनेजर की हत्या से बैंक कर्मियों में आक्रोश, लगातार बढ़ रहा प्रयागराज का आपराधिक ग्राफ, धूमनगंज और मऊआइमा में दिनदहाडे हुई हत्या।
➡बदायूं- छात्रवृति घोटाले मामले में कार्रवाई की, 8 मैनेजर समेत 13 कर्मचारी निलंबित, सहकारी बैंक मैनेजर समेत 13 कर्मचारी निलंबित, कर्मचारियों ने 2.48 करोड़ का घोटाला किया था ।
एसपी ग्रामीण की प्रेसवार्ता
अयोध्या।
सपा नेता अखिलेश यादव की हत्या का मामला। मुख्य आरोपी आदित्य सिंह व अभिषेक सिंह गिरफ्तार।पुलिस टीम ने थाना महाराजगंज क्षेत्र के दतौली नहर के पास से दोनों को किया गिरफ्तार। हत्या में प्रयुक्त तमंचा बुलेट मोटरसाइकिल बरामद। 1 हफ्ते पूर्व थाना महाराजगंज के कनकपुर गांव के पास सपा नेता की गोली मारकर हुई थी हत्या।
राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।
*काकोरी थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला शौच करने गई के साथ दबंग का काकू व मुलायम ने की किया बलात्कार करने का प्रयास महिला द्वारा थाने पर दी गई बलात्कार करने के प्रयास की तहरीर लेकिन काकोरी पुलिस के द्वारा नहीं दर्ज किया गया मुकदमा* *उल्टा महिला के ऊपर ही दबाव बनाकर तहरीर को पुलिस ने बदलवाया महिला का आरोप नहीं सुनवाई हो रही है काकोरी थाने पर।*
प्रतापगढ़ में दारोगा और सिपाही चलवाते थे अवैध जुआ अड्डे!
जानकारी पर एसपी अभिषेक सिंह हुए सख्त।
दारोगा और सिपाही को किया निलम्बित।
मानिकपुर थाने के दारोगा राम आधार यादव और कांस्टेबल इंदल को एस पी ने किया निलम्बित।
एस पी के आदेश पर जुआ अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने मानिकपुर इलाके से बाईस जुआरियों को किया था गिरफ्तार।
कार समेत इक्कीस बाइक और हजारों रुपये हुए थे जुएं के अड्डे से बरामद।
स्थानीय पुलिस की शह पर चल था जुआ अड्डा।
एस पी की कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप।
दिल्ली- सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल का बयान- प्रियंका गांधी को रोकना गलत है,सभी नेता सोनभद्र जा सकते हैं,सुख-दुख में मुलाकात करनी चाहिए , अफसरों की लापरवाही से हिंसा हुई , सोमवार को CM से मुलाकात करेंगे, दिल्ली से सोनभद्र रवाना हुए पकौड़ी लाल।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान- प्रियंका के रोके जाने पर बोले दिनेश शर्मा, प्रियंका के जाने से माहौल खराब होगा , कानून व्यवस्था के मद्देनजर रोका गया , बिना मुद्दे के विपक्ष हंगामा कर रहा है-शर्मा
➡ लखनऊ- चांद-सितारे वाले झंडे पर बैन की मांग का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा, नोटिस देकर 2 हफ्ते में कोर्ट ने जवाब मांगा, वसीम रिजवी ने दाखिल की थी याचिका, झंडे का इस्लाम से संबंध नहीं- वसीम रिजवी, 'ये झंडा पाक की मुस्लिम लीग का झंडा है'।
➡लखनऊ- विधान परिषद में अहमद हसन का बयान, आजम खान का उत्पीड़न हो रहा है , अखिलेश ने जांच कमेटी बनाई थी , 'हमारे जाने से पहले केस दर्ज किए गए', जांच के पहले ही 10 केस दर्ज हुए- हसन
➡ लखनऊ- सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या का मामला, कमिश्नर,ADG वाराणसी ने जांच रिपोर्ट सौंपी, मुख्यमंत्री योगी को जांच रिपोर्ट सौंपी दी है, तहसील,थाने स्तर से बड़ी लापरवाही हुई थी, सीओ से लेकर थाना प्रभारी जिम्मेदार-रिपोर्ट, तहसील अफसरों की भूमिका पर सवाल उठे, पिछले साल भी इस जमीन पर विवाद हुआ, जमीन पर फसल काटने को लेकर विवाद था, रिपोर्ट के आधार पर अफसरों पर एक्शन होगा
मुख्यमंत्री योगी पुलिस-प्रशासन से नाराज हैं, समय रहते समाधान होता तो घटना ना होती, 10 लोगों की हत्या में कई अफसर जिम्मेदार, किसी अफसर ने सुलझाने की कोशिश नहीं की, मामला टालते रहे और इतनी बड़ी घटना हुई, जिम्मेदार अफसर बर्खास्त किए जाएंगे- सूत्र
➡लखनऊ- सोनभद्र मामले में सीएम योगी की कार्रवाई, एसडीएम,सीओ और थाना प्रभारी निलंबित, घोरावल के एसडीएम निलम्बित किए गए, सीओ घोरावल,एसओ घोरावल भी निलंबित, जांच रिपोर्ट के बाद सीएम ने कार्रवाई की, विस्तृत जांच के लिए 3 सदस्यों की कमेटी, पूर्व राजस्व अफसरों की जांच की जाएगी, राजस्व अभिलेखों की जांच कराई जाएगी, सीएम योगी ने 10 दिन में रिपोर्ट मांगी है
➡झांसी - चेकिंग के दौरान चालान काटने पर हंगामा, भाजपा कार्यकर्ता के समर्थन में पहुंचे लोग, समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता, भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच कहासुनी, BJP नेताओं से डरकर पुलिस मौके से हटी, हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, झांसी के इलाइट चौराहे का मामला
➡ग्रेटर नोएडा- प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, रास्ता बंद करने के विरोध में धरना प्रदर्शन, रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना , आदर्श इंटर कॉलेज का रास्ते बंद होने का विरोध, छात्रों को ज्यादा दूरी तयकर जाना होता स्कूल, कॉलेज का मेनगेट खोलने की मांग कर रहे मांग, दादरी थाना क्षेत्र के रायपुर बांगर का मामला
➡मिर्जापुर- पुलिस ने प्रियंका गांधी को लिया हिरासत, प्रियंका को चुनार गेस्ट हाउस ले गई पुलिस, चुनार गेस्ट हाउस ले गई मिर्जापुर पुलिस।
➡प्रयागराज- प्रयागराज जिले ने अपराध हुआ बेकाबू, अपराधियों में नहीं बचा पुलिस का खौफ, एक दिन में 2 सरकारी कर्मचारियों की हत्या , रेलवे कर्मचारी और एक बैंक मैनेजर की हत्या, रेलवे कर्मचारी की घर के सामने हत्या की, बैंक मैनेजर की भी दिनदहाड़े हत्या की गई, बैंक मैनेजर की हत्या से बैंक कर्मियों में आक्रोश, लगातार बढ़ रहा प्रयागराज का आपराधिक ग्राफ, धूमनगंज और मऊआइमा में दिनदहाडे हुई हत्या।
➡बदायूं- छात्रवृति घोटाले मामले में कार्रवाई की, 8 मैनेजर समेत 13 कर्मचारी निलंबित, सहकारी बैंक मैनेजर समेत 13 कर्मचारी निलंबित, कर्मचारियों ने 2.48 करोड़ का घोटाला किया था ।
No comments