Breaking News

सीएचसी बीकापुर परिसर के अंदर मुख्य ओपीडी गेट पर करीब आधा दर्जन छुट्टा पशु पहुंचे

HTN Live


 मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को उठानी पड़ी दिक्कत

बीकापुर_अयोध्या । छुट्टाजानवर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ अब सरकारी संस्थानों में भी पहुंच रहे हैं तथा लोगों के लिए असुविधा पैदा कर रहे हैं।
  बुधवार सुबह सीएचसी परिसर  के अंदर मुख्य ओपीडी गेट पर करीब आधा दर्जन छुट्टा पशु पहुंच गए। जिससे मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को दिक्कतें उठानी पड़ी ।  करीब 1 घंटे बाद छुट्टा पशुओं  के चले जाने पर  लोगों ने राहत महसूस किया। कोतवाली परिसर और कोतवाली के सामने मुख्य सड़क पर भी पशुओं का जमावड़ा होता है।

No comments